---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पापा चाट का ठेला लगाते हैं…’, UPSC की तैयारी कर रही कंटेस्टेंट ने बयां किया दर्द, अमिताभ बच्चन हुए भावुक

Kaun Banega Crorepati 17: टीवी रियलिटी शो 'केबीसी' का 17वां सीजन किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. अब हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि कितनी मुश्किलों से वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 22, 2025 15:30
KBC 17, Kaun Banega Crorepati 17, KBC, UPSC Student On KBC 17 Hotseat
KBC17: केबीसी 17 की हॉटसीट पर पहुंची चाट वाले की बेटी

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में इशित भट्ट के बिहेवियर की वजह से शो काफी सुर्खियों में रहा था, जिसके बाद उसने माफी भी मांगी थी. वहीं, कई बार अमिताभ बच्चन इसके सेट पर खुद से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा सुनाते रहते हैं, जिसके वजह से शो और वो खुद भी हेडलाइन्स में आ जाते हैं. ऐसे में अब हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अपना दर्द बयां किया है. यूपीएससी की तैयारी कर रहीं प्रियंका कुमारी हॉटसीट पर पहुंचीं. उन्होंने अपने परिवार और स्ट्रगल के बारे में बताया तो इसे सुनकर खुद बिग बी भी भावुक हो गए.

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं प्रियंका कुमारी ‘केबीसी 17’ में फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचीं. उन्होंने बिग बी को बताया कि वह शो में अपने पिता के साथ आई हैं. प्रियंका ने अपने स्ट्रगल को लेकर कहा कि वह अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहती हैं क्योंकि उनके पापा भी बहुत मेहनत करते हैं. हर किसी हफ्ते में एक दिन छुट्टी होती है लेकिन उनके पिता हर दिन काम पर जाते हैं. फिर चाहे आंधी, तूफान, बारिश कुछ भी हो.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 43 मिनट की वो फिल्म, जिसमें दिखेगा काले जादू का खौफनाक खेल, घर बैठे इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें मूवी

पापा की ताकत बनना चाहती हैं प्रियंका कुमारी

प्रियंका बताती हैं कि उनके पिता चाट का ठेला लगाते हैं. वह अपनी जिंदगी का असली हीरो पापा को ही मानती हैं. वह बताती हैं कि वो एक स्टूडेंट हैं और सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं. वह अपना खर्चा खुद उठाना चाहती हैं. प्रियंका पिता की मदद के लिए बच्चों को ट्यूशन भी देती हैं ताकि कुछ कमाई हो सके और वह पापा का साथ दे सकें. वह कहती हैं कि रेहड़ी और पटरी वाले बिना रुके और थके काम करते हैं. उनकी कभी छुट्टी नहीं होती है. उनका मानना है कि अपने पापा की मेहनत की वजह से ही वह यहां तक पहुंच पाई हैं.

---विज्ञापन---

देखिए ‘केबीसी 17’ का प्रोमो

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की थ्रिलर फिल्म, इंसान के भेष में राक्षस की कहानी; क्लाइमेक्स में बड़ा ट्विस्ट

अमिताभ बच्चन भी हुए भावुक

प्रियंका की बात को सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो जाते हैं. वह कंटेस्टेंट के पिता की और मुड़ते हैं और कहते हैं कि बेटी के बारे में वो इतना सोच रहे हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है. इस पर प्रियंका के पिता ने भी अभिमान करते हुए कहा कि आज यह बेटी की वजह से ही है कि वह अमिताभ जैसे दिग्गज को साक्षात देख पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मैं शादी या बच्चे नहीं कर सकता…’, Ex गर्लफ्रेंड ने खोली रणवीर इलाहाबादिया की पोल! शेयर किया स्क्रीनशॉट

First published on: Oct 22, 2025 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.