---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KBC 17: ‘मुझे पछतावा है…’, इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन से बर्ताव के लिए मांगी माफी, कहा- ‘नर्वस हो गया था’

KBC 17 Junior Ishit Bhatt: अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी 17' जूनियर में कंटेस्टेंट इशित भट्ट अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में थे. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है कि वह उस वक्त घबरा गया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 20, 2025 17:09
KBC 17, Kaun Banega Crorepati 17, KBC, Ishit Bhatt, Ishit Bhatt Apologise to Amitabh Bachchan
KBC17: इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी

KBC 17 Ishit Bhatt Apology: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 17 काफी चर्चा में है. शो में 10 साल के इशित भट्ट हाल ही में पहुंचे थे. इस दौरान वह बिग बी के साथ अपने बर्ताव को लेकर काफी सुर्खियों में रहा. उसे उसके बिहेवियर की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इशित ने अपने ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से ही जीरो प्राइज मनी के साथ ही घर वापसी की थी. ट्रोलिंग और काफी आलोचना के बाद इशित ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उसने कहा कि वह घबरा गया था.

दरअसल, इशित भट्ट को जब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के साथ बर्ताव के लिए ट्रोल किया गया तो 5वीं क्लास के इस कंटेस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उसने बिग बी से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. इशित ने अपना ‘केबीसी’ का अपना वीडियो शेयर कर लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा, ‘मैं कौन बनेगा करोड़पति में अपने बर्ताव के लिए तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि इसकी वजह से बहुत से लोगों को दुख हुआ, जिस तरीके से मैंने बात की उससे लोगों को ठेस पहुंची और अनादरपूर्ण लगा. मुझे सच में इसके लिए पछतावा है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 17 में दिवाली धमाका! कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछी फीस, बिग बी बन सुनील ग्रोवर भी छाए

इशित भट्ट बोला- ‘मैं नर्वस हो गया था’

इतना ही नहीं, इशित ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘उस पल मैं नर्वस हो गया थ और मेरा एटिट्यूड पूरी तरह से गलत तरीके से दिखा. लेकिन, मेरा भाव बेरुखा नहीं था. मैं अमिताभ बच्चन सर और केबीसी की टीम का दिल से आदर करता हूं. मुझे यहां पर एक सीख मिली कि शब्द और कर्म हमारी पहचान दर्शाते हैं. मैं वादा करता हूं कि भविष्य में मैं और भी विनम्र, सम्मानजनक और विचारशील रहूंगा. जिन लोगों ने मेरा साथ दिया इसके लिए सभी का धन्यवाद. मुझे इस गलती से सीखने का मौका दिया.’

---विज्ञापन---

देखिए इशित भट्ट की पोस्ट

यह भी पढ़ें: Diwali BOX Office Collection: 5 साल 6 फिल्में 4 रहीं हिट, एक तो 200 करोड़ की कमाई के बाद भी रही एवरेज

‘केबीसी 17’ में क्या हुआ था?

बहरहाल, अगर केबीसी 17 में इशित भट्ट के एपिसोड की बात की जाए तो इशित ने हॉट सीट पर आते ही अपने बेरुखा व्यवहार दिखाया था. जब बिग बी उन्हें शो के नियम समझाना शुरू करते हैं वैसे ही वो उन्हें रोकते हुए कहता है, ‘मुझे ये नियम बताने की जरूरत नहीं है. मैं पहले से ही सब कुछ जानता हूं.’ वहीं, जब शो में एक्टर सवाल करते हैं तो वो बिना ऑप्शन दिए ही जवाब देने लगा और बार-बार ऑप्शन को लॉक करने की बात कहता. इशित भट्ट अपने इसी व्यवहार की वजह से रामायण के एक सवाल पर फंस जाता है. उसने गलत जवाब दिया और जीरो प्राइज मनी के साथ घर वापसी की थी.

यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी का रिश्ता कंफर्म? एक्ट्रेस की कमर में हाथ डाले रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दिया पोज, दिखी क्लोज बॉन्डिंग

First published on: Oct 20, 2025 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.