अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. ‘केबीसी’ के मंच पर अक्सर बिग बी खुद से या फिर अपनी फिल्मों से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा शेयर करते हुए नजर आ जाते हैं. ऐसे में हाल ही में उनके शो में ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों काफी दिलचस्प बातें शेयर की. इसी बीच एक्टर ने ‘कूली’ के दौरान हुए एक्सीडेंट और कन्नड़ एक्टर राजकुमार से जुड़ा किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि राजकुमार ने उनके लिए मंदिर में जाकर प्रार्थना की थी और मंदिर की परिक्रमा भी की थी.
अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ के सेट पर बताया कि कैसे उनका कन्नड़ स्टार राजकुमार से गहरा नाता है. ऋषभ शो में बताते हैं कि वह बिग बी और राजकुमार को बहुत मानते हैं. उनके दिल में दोनों सिनेमाई हस्तियों के लिए बहुत सम्मान है. उनकी बात सुनकर बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग उन्हें भगवान के जैसे मानते हैं. अमिताभ बताते हैं कि राजकुमार बहुत ही सरल और जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. साधारण कपड़ों में रहते थे. बहुत सिंपल उनका घर भी था. उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो कोई बड़ स्टार हैं.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं राम चरण और उपासना कोनिडेला, गोदभराई की रस्म का वीडियो वायरल
अमिताभ की सलामती के लिए मांगी थी दुआ
अमिताभ बच्चन ने आगे राजरकुमार की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने बिग बी की सलामती के लिए दुआ भी मांगी थी. एक्टर बताते हैं कि उनके लिए सबसे बड़ी बात तब थी जब 1982 में वो कूली के सेट पर एक हादसे का शिकार हो गए थे. वो बेंगलुरु में शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद बहुत सारी चीजें हुई थीं. एक्टर बताते हैं कि उस समय उनके लिए बहुत से लोगों ने दुआ की थी. वहीं, राजकुमार उनके लिए कर्नाटक के अपने स्पेशल मंदिर में उनके लिए प्रार्थना करने गए थे.
यह भी पढ़ें: Arunima Kumar: कौन हैं अरुणिमा कुमार? बनीं ब्रिटेन का शाही सम्मान पाने वाली पहली कुचिपुड़ी नृत्यांगना
गीले कपड़े पहने फिर जमीन पर लेटकर की परिक्रमा
बिग बी ने बताया कि उनके एक्सीडेंट के बाद वो वहां पर गए और वहां की परंपरा के अनुसार, उन्होंने गीले कपड़े पहने फिर जमीन पर लेटकर इसकी परिक्रमा की. उन्होंने ये सब बिग बी की सलामती के लिए ये सब किया था. तब से लेकर उनके निधन तक अमिताभ का उनसे बड़ा जुड़ाव रहा था. वो उनके बच्चों के साथ भी कनेक्ट रहे, जो आज अपने आप में स्टार बन चुके हैं. सदी के महानायक ने उनके लिए प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: कभी माचिस की डिब्बी जैसे किराए के घर में रहती थीं मलाइका अरोड़ा, आज हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए नेटवर्थ