KBC 16 Junior: ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ (Kaun Banega Crorepati Season 16) में पहले बड़े लोग अपने ज्ञान का परिचय देने आए थे। अब इन दिनों ‘केबीसी 16 जूनियर’ (KBC 16 Junior) चल रहा है। ये शो 2 हफ्ते चलने वाला है जिसमें 10 बच्चों ने भागीदारी की है। 2 दिन पहले के एपिसोड में दिल्ली के युवराज सेठी आए जिन्होंने अपने ज्ञान का शानदार परिचय तो दिया ही साथ में अपने पापा की कहानी सुना ऑडियंस सहित अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी रुला दिया। वहीं उन्होंने ‘बिग बी’ (Big B) की कुर्सी पर भी अपनी नजर डाली जिससे बिग बी तो मानो डर ही गए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम तो मेरी नौकरी छीन लोगे। आइए बताते हैं पूरा किस्सा…
युवराज ने डाली बिग बी की कुर्सी पर नजर
छोटे से युवराज ने हॉट सीट पर आते ही सबसे पहले तो अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीता और फिर सीधे नजर डाली होस्ट की कुर्सी पर। जी हां उन्होंने कहा कि मेरी एक इच्छा है कि मैं आपकी सीट पर बैठूं। अमिताभ बच्चन तो पहले हैरान हो गए और फिर उन्होंने हामी भर दी। युवराज सीट से उठे और बाहर की ओर जाकर होस्ट के गेटअप में आए और सीट पर बैठ गए। बिग बी कंटेस्टेंट वाली सीट पर बैठे और युवराज सेठ के हाव भाव देख बोले कि भाई साहब हमारी नौकरी तो गई।
यह भी पढ़ें: 5वीं के बच्चे की ‘विराट’ नॉलेज से अमिताभ हैरान, साढ़े 12 लाख जीतने से चूका
युवराज ने ‘बिग बी’ के सामने डाले सवाल
युवराज ने बड़े ही अच्छे तरीके से एक अच्छे होस्ट की तरह सबसे पहले तो जनता का अभिवादन किया और फिर बिग बी के सामने एक के बाद एक कई सारे सवाल डाले। बिग बी ने 1 करोड़ तक के सवाल के जवाब दिए और 7 करोड़ के सवाल पर आते ही वो युवराज से बोले इधर आ। इतना कहते ही वहां बैठी ऑडियंस की ताली की गड़गड़ाहट हो गई और अमिताभ ने युवराज की तारीफ भी की।
युवराज ने बताई पापा की कहानी
दिल्ली से आए युवराज सेठी ने केबीसी 16 जूनियर में हॉट सीट पर बैठ अपने ज्ञान से 25 लाख रुपये जीते। वहीं उन्होंने अपने पापा के बारे में भी बात की जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वो अपनी मां के लिए पावर बनना चाहते हैं क्योंकि जब से पापा गॉड के पास गए हैं तब से उनकी मॉम रोती ही रहती हैं। दरअसल युवराज के पिता की मौत 2 साल पहले हुई थी। बच्चे की ऐसी हिम्मत को देख न सिर्फ ऑडियंस बल्कि बिग बी भी भावुक हो गए। कंटेस्टेंट की मां ने कहा कि उनका बेटा बहुत ही स्ट्रांग है जो हर समय पॉजिटिव रहता है।
यह भी पढ़ें: छठी क्लास के युवराज ने जीते 25 लाख, नहीं दे पाए 50 लाख के प्रश्न का जवाब, क्या आप जानते हैं?