---विज्ञापन---

KBC 16: उत्तर जानते हुए भी 25 लाख हारे छत्तीसगढ़ के निशांत, आप जानते हैं 50 लाख के इस सवाल का जवाब

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते दिन छत्तीसगढ़ के निशांत जायसवाल आए जिन्होंने अपने ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया और 25 लाख जीते, लेकिन उत्तर जानते हुए भी 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाए।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 20, 2024 10:38
Share :
KBC 16

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) एक ऐसा शो है जिसमें वो ही इंसान पहुंच पाता है जिसके पास ज्ञान हो। इस शो में आने के लिए न तो ग्लैमर की जरूरत होती है और न ही किसी प्रकार की सिफारिश की। हर दिन केबीसी के मंच पर ऐसे लोग आते हैं जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं। बीते दिन भी छत्तीसगढ़ से आए निशांत जायसवाल ने अपने ज्ञान का शानदार परिचय दिया और 25 लाख जीत अपने घर गए। लेकिन उत्तर जानते हुए भी 50 लाख जीतने से चूक गए। आप बताइए क्या आप जानते हैं उस सवाल का जवाब…

फिल्म से जुड़ा था सवाल

निशांत जायसवाल ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी विपरीत परिस्थितियों से हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए। उन्होंने बीते दिन अमिताभ बच्चन के शो में आकर अपनी बुद्धि के बल पर एक मोटी रकम जीती लेकिन फिल्म से जुड़े 50 लाख के सवाल का जवाब जानते हुए भी वो डाउट की वजह से 25 लाख हार गए।

---विज्ञापन---

प्रश्न: ऑस्कर विजेता फिल्म ‘गांधी’ में कैंडिस बर्गेन ने किस फोटोग्राफर की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने वास्तविक जीवन में गांधी जी की तस्वीरें ली थीं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

ऑप्शन:

A. होमाई व्यारवाला
B.एलिजाबेथ मिरर
C.गेरडा टारो
D.मार्गेट बर्क व्हाइट

KBC 16

KBC 16

उत्तर: इस प्रश्न को देखने से ही आपको पता चल गया होगा कि वो कितना कठिन है। लेकिन निशांत को उसका उत्तर तो पता था। मगर डाउट होने की वजह से वो गेम से क्वीट कर गए। वो नहीं चाहते थे कि 25 लाख से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आएं। हालांकि उन्होंने कोशिश तो खूब की और वीडियो कॉल लाइफ लाइन भी ली लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन D.मार्गेट बर्क व्हाइट।

पिता की मौत के बाद सिर पर आई जिम्मेदारी

निशांत ने बताया कि उनके माता-पिता ने अनपढ़ होते हुए भी अपने बच्चों को पढ़ाया। जब पैसे नहीं थे तो मां ने अपने कान के झुमके बेच उनकी पढ़ाई पूरी करवाई। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वो जीती हुई राशि से क्या करेंगे तो वो बोले कि वो इनसे अपनी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट करेंगे। क्योंकि साल 2020 में उनकी मौत हो गई थी, ऐसे में घर की जिम्मेदारी उनके और उनके भाई के सिर पर आ गई थी।

यह भी पढ़ें: हिट हीरो का फ्लॉप बेटा, बिन शादी पाया औलाद का सुख, गूंगा बन ‘लकी’, पहचाना कौन?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 20, 2024 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें