Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन के रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट आए जो लाखों-करोड़ों रुपये जीत गए। उन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के छोटे से शहर अनवाक के एक स्टोर मैनेजर जसनील कुमार (Jasnil Kumar) भी हैं, जो शो से 1 करोड़ की राशि जीत कर गए, लेकिन जसनील चाहते तो वो 7 करोड़ की राशि जीत सकते थे, लेकिन उन्होंने उस सवाल का सही जवाब देने से पहले ही शो क्विट कर दिया।
हालांकि, हमेशा की तरह शो के दौरान जसनील कुमार ने भी शो (KBC 15) के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से खुब सारी बातें की। उन्होंने बताया कि अगर वो शो में अच्छी खासी राशि जीत जाते हैं तो वो अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा सा मकान बनाना चाहते हैं, क्योंकि वो अभी वो कच्चे मकान में रहते हैं, जो आधा मिट्टी का बना है और आधा ईंट का।
यह भी पढ़ें: ‘Singham जैसी फिल्में खतरनाक…’, Ajay Devgn की फिल्म को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने कही दी ऐसी बात
इस सवाल का जवाब देकर Jasnil Kumar बने 1 करोड़ के मालिक
सवाल था – किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का इस्तेमाल पांडवों ने अपने खजाने को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था? A). विकर्ण, B). मरुत्त, C). कुबेर और D). लिखित
जसनील कुमार (Jasnil Kumar) ने इस सवाल का सही जवाब B). मरुत्ता को चुना और 1 करोड़ के मालिक बन गए, जिसके बाद वो फूट-फूटकर खुशी से रोने लगे और अमिताभ बच्चन के गले से लग गए।
7 करोड़ के इस सवाल पर Jasnil Kumar ने छोड़ा शो
वहीं, अगर उस 7 करोड़ के सवाल की बात की जाए, जिसपर जसनील कुमार ने शो क्विट कर दिया था तो वो है – भारतीय मूल की लीना गाडे निम्नलिखित में से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं? A). इंडिआनापोलिस 500, B). 24 हार्स ऑफ ल मॉ, C). 12 हार्स ऑफ सेब्रिंग और D). मोनाको ग्रैंड प्री
इस सवाल पर शो छोड़ने के बाद जसनील ने विकल्प B). 24 हार्स ऑफ ल मॉ चुना था, जो सही जवाब था।