---विज्ञापन---

Kazan Khan Passes Away: मलयाली सिनेमा के ‘खूंखार विलेन’ का निधन, हार्ट अटैक से हुई कजान खान की मौत

Kazan Khan Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। साउथ के फेमस विलेन कज़ान खान का सोमवार को केरल में निधन हो गया। कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से एक्टर की मौत हुई है। वहीं, इस खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 13, 2023 11:29
Share :
Kazan Khan Passes Away
Kazan Khan Passes Away

Kazan Khan Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। साउथ के फेमस विलेन कज़ान खान का सोमवार को केरल में निधन हो गया।

कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से एक्टर की मौत हुई है। वहीं, इस खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

---विज्ञापन---

एनएम बदूशा ने की Kazan Khan की निधन की पुष्टि

बता दें कि प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस दुखद खबर की जानकारी दी है। वहीं, तमाम सेलेब्स और फैंस वेटरन एक्टर के निधन पर दुख जता रहे हैं। साथ ही कज़ान खान के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

ज्यादातर फिल्मों में एक्टर ने प्ले किया खतरनाक विलेन का रोल

बताते चलें कि गंधर्वम, सीआईडी ​​मूसा, द किंग, वर्नापकित्तु, ड्रीम्स, द डॉन, मायामोहिनी, राजाधिराजा, इवान मर्यादरमन, ओ लैला ओ जैसी कई मलयालम फिल्मों में कज़ान खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाई है। वहीं, एक्टर ने ज्यादातर फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया था।

---विज्ञापन---

तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी किया शानदार काम

इसके साथ ही एक्टर ने सिल्वर स्क्रीन पर तमिल फिल्म सेंथमिज़ पाट्टू से शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 1992 में रिलीज की गई थी। इतना ही नहीं बल्कि मलयालम के अलावा कज़ान खान ने तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में लगभग पचास फिल्मों में काम किया है। साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर वो फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह रखते थे।

इंडस्ट्री ने खोया महान कलाकार

कजान खान के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री ने एक महान कलाकार को खो दिया है। फिलहाल अभी एक्टर के अंतिम संस्कार को लेकर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन उनके निधन से हर कोई दुखी है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 13, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें