हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/KBC 17 में दिवाली धमाका! कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछी फीस, बिग बी बन सुनील ग्रोवर भी छाए
एंटरटेनमेंट
KBC 17 में दिवाली धमाका! कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछी फीस, बिग बी बन सुनील ग्रोवर भी छाए
Kaun Banega Crorepati 17 Promo: दिवाली 2025 के मौके पर अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 बेहद ही स्पेशल होने वाला है. इसका प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें बिग बी को भी हंस-हंसकर लोट-पोट होते हुए देखा जा सकता है.
KBC 17: कृष्णा अभिषेक और अमिताभ बच्चन. (Photo- Sony Tv/Insta)
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Kaun Banega Crorepati 17 Promo: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपना शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 होस्ट कर रहे हैं. शो में अक्सर वह कोई किस्सा कहानियां शेयर करके लाइमलाइट में आ जाते हैं. ऐसे में अब इस शो का दिवाली एपिसोड बेहद ही स्पेशल होने वाला है, जिसका प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर बतौर गेस्ट आने वाले हैं. वह हॉट सीट पर बैठेंगे लेकिन, वो सवालों के जवाब नहीं बल्कि बिग बी उनके सवालों के जवाब देते हुए नजर आने वाले हैं.
दरअसल, 'केबीसी 17' के दिवाली एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर पहुंचने वाले हैं. इस शो में सुनील की एंट्री बिग बी के गेटअप में होती है, जिसे देखकर खुद एक्टर अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. वो प्रोमो में कहते हुए दिखते हैं कि ऐसा लगा रहा है कि जैसे खुद से ही बात कर रहे हैं. कृष्णा भी धर्मेंद्र के लुक में एंट्री करेंगे और दोनों बिग बी के साथ खूब मजाक मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
कृष्णा एंट्री के बाद धर्मेंद्र के गेटअप में अमिताभ बच्चन पर नकली होने का संदेह जताते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, 'आप इस गेटअप में अच्छे लग रहे हैं.' इतना ही नहीं, वह उनसे सवाल भी करते हैं कि उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिलते हैं. कृष्णा अभिषेक, बिग बी से कहते हैं- 'कितना चार्ज करते हैं?' इसे सुनकर खुद अमिताभ भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वहीं, सुनील ग्रोवर तो उनके गेटअप में कमाल लगते हैं. वह होस्ट से ही मजेदार सवाल करते दिखते हैं. इस दिवाली वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प और हंसी-ठिठोली से भरा होने वाला है.
बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन की फीस की चर्चा के बीच अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो ये करोड़ों में है. हुरुन इंडिया ने हाल ही में दुनिया भर के रिच सेलेब्स की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ करीब 1630 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है.
Kaun Banega Crorepati 17 Promo: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपना शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 17 होस्ट कर रहे हैं. शो में अक्सर वह कोई किस्सा कहानियां शेयर करके लाइमलाइट में आ जाते हैं. ऐसे में अब इस शो का दिवाली एपिसोड बेहद ही स्पेशल होने वाला है, जिसका प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर बतौर गेस्ट आने वाले हैं. वह हॉट सीट पर बैठेंगे लेकिन, वो सवालों के जवाब नहीं बल्कि बिग बी उनके सवालों के जवाब देते हुए नजर आने वाले हैं.
दरअसल, ‘केबीसी 17’ के दिवाली एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर पहुंचने वाले हैं. इस शो में सुनील की एंट्री बिग बी के गेटअप में होती है, जिसे देखकर खुद एक्टर अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. वो प्रोमो में कहते हुए दिखते हैं कि ऐसा लगा रहा है कि जैसे खुद से ही बात कर रहे हैं. कृष्णा भी धर्मेंद्र के लुक में एंट्री करेंगे और दोनों बिग बी के साथ खूब मजाक मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
कृष्णा एंट्री के बाद धर्मेंद्र के गेटअप में अमिताभ बच्चन पर नकली होने का संदेह जताते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, ‘आप इस गेटअप में अच्छे लग रहे हैं.’ इतना ही नहीं, वह उनसे सवाल भी करते हैं कि उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिलते हैं. कृष्णा अभिषेक, बिग बी से कहते हैं- ‘कितना चार्ज करते हैं?’ इसे सुनकर खुद अमिताभ भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वहीं, सुनील ग्रोवर तो उनके गेटअप में कमाल लगते हैं. वह होस्ट से ही मजेदार सवाल करते दिखते हैं. इस दिवाली वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प और हंसी-ठिठोली से भरा होने वाला है.
बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन की फीस की चर्चा के बीच अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो ये करोड़ों में है. हुरुन इंडिया ने हाल ही में दुनिया भर के रिच सेलेब्स की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ करीब 1630 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है.