Katrina Kaif, Vicky Kaushal: बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. इसकी जानकारी खुद विक्की कौशल और कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. इस न्यूज को सुनने के बाद हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया था और लोगों ने कपल को जमकर बधाई दी थी. अब जाहिर है कि विक्की और कैटरीना के बेटे की झलक देखने के लिए भी फैंस एक्साइटेड हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कपल का अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ एक फोटो वायरल हो रहा है.
विक्की-कैटरीना ने नहीं शेयर किया फोटो
दरअसल, katrinakaifcutie नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने कैटरीना और विक्की कौशल का एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कैटरीना और विक्की के अलावा विक्की की मां और उनका नन्हा-सा बेटा नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में ब्लैक दिल और नजर वाला इमोजी शेयर किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आए इस फोटो को कपल की ओर से शेयर नहीं किया गया है. वायरल हो रहा ये फोटो ऑफिशियल फोटो नहीं है.
पहले भी वायरल हुआ था एआई फोटो
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये असली फोटो नहीं है, तो फिर ये कहां से आया, तो आपको बता देते हैं कि वायरल हो रहा फोटो एक एआई फोटो है. इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले भी कपल की उनके बच्चे के साथ एक एआई फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि इस एआई फोटो पर फैंस और यूजर्स भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
7 नवंबर को कपल ने दी थी खुशखबरी
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में कपल ने जानकारी दी थी कि वो एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. विक्की और कैटरीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें- Humane Sagar का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, इस सिंगर के साथ किया था पोस्ट










