IIFA Awards 2025, Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) में नजर आईं। इस इवेंट में करीना न्यूजपेपर प्रिंट की ड्रेस पहनकर पहुंची, तो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो वायरल हो गए। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने इसके लिए करीना को ट्रोल भी किया। किसी ने अखबर कहा, तो किसी ने अखबार की दुकान। हालांकि, इसके बाद बेबी ने अपने ट्रेडिशनल लुक की फोटोज शेयर की, तो इंटरनेट वो आते ही इंटरनेट पर छा गईं।
आईफा अवॉर्ड्स 2025
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आईफा अवॉर्ड्स 2025 से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि करीना ने रेड आउटफिट में अपनी तस्वीरों को शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही यूजर्स उनकी खूब तारीफ भी करते नजर आए। एक यूजर ने करीना के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या लग रही हैं आप। दूसरे यूजर ने कहा कि सच में क्या खूबसूरती है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने की तारीफ
तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि हे भगवान, आप कब इतनी सुंदर फोटोज शेयर करना बंद करेंगी। चौथे यूजर ने लिखा कि बेबो बेहद सुंदर लग रही है। इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने करीना की तारीफ की है। वहीं, अगर करीना के लुक की बात करें तो आईफा अवॉर्ड्स 2025 के लिए करीना कपूर ने रेड कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना था, जिसको उन्होंने लाइट मेकअप से पूरा किया था।
View this post on Instagram
कैसा था करीना का लुक?
इस लुक को पूरा करने के लिए करीना ने लाल रंग की बिंदी भी कैरी की थी और बालों को बांध रखा था। साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी नहीं की थी और इसलिए उनका पूरा लुक खिलकर नजर आ रहा था, जो उन्हें और भी सुंदर बना रहा था। गौरतलब है कि करीना कपूर खान अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की वो फिल्में, जो हैं रीमेक, Sikandar तो बेवजह बदनाम