---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘टशन’ की शूटिंग के दौरान क्या बेहोश हो गई थीं करीना कपूर? एक्ट्रेस ने बताया था सच

करीना कपूर स्टारर फिल्म 'टशन' की रिलीज को 17 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने जीरो फिगर बनाने की कोशिश की थी। इसके बारे में करीना ने क्या कहा था? आइए जानते हैं।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 25, 2025 09:54
kareena kapoor saif ali khan tashan completed 17 years of release actress talk about zero figure
Kareena Kapoor File Photo

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सैफ अली खान, अनिल कपूर और करीना कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘टशन’ आज ही के दिन 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं। वैसे तो इस फिल्म को उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन कहा जाता है कि इस क्राइम कैपर शूटिंग के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। लेकिन क्या ‘टशन’ का यही एकमात्र दावा है?

कहानी को आकर्षक बनाती है ये वजह

जाहिर है कि फिल्म ‘टशन’ में कई सीन हैं, जो एहसास कराती है कि फिल्म पागलपन से भरी हुई है। मुख्य रूप से अक्षय कुमार, सैफ और करीना कपूर की वजह से जिन्होंने अपराध और सजा के बिना एक रंगीन केमिकल तैयार किया। पुलिस से बचने के लिए भेष बदलना, हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘हॉली विडोज’ के लिए आइटम डांसर बनना, खलनायक के रूप में अनिल कपूर का शामिल होना ऐसी कई वजह है, जो कहानी को और भी आकर्षक बना देती है।

---विज्ञापन---

क्या बोली थीं करीना कपूर?

जब ‘टशन’ की शूटिंग पूरी होने के बाद करीना कपूर से जब फिल्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘हम सभी ने फिल्म पर बहुत मेहनत की है। जब वी मेट के बाद एक और हिट बुरी नहीं होगी। सैफ और मैं भी रेंजिल d’Silva की फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन ये बहुत जरूरी है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें। हम दोनों को व्यक्तिगत करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’

---विज्ञापन---

सैफ अली खान के साथ अफेयर की खबरों पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘अगले पांच सालों तक मेरी शादी नहीं होगी। मैंने कभी इतना आरामदायक फील नहीं किया। जब मैं अपने बारे में पढ़ती हूं तो खुद को पहचान नहीं पाती। लोग कहते हैं कि विक्टोरिया बेकहम की तरह बनना चाहती हूं। मुझे लगता है कि ये तब शुरू हुआ जब सैफ ने अपनी कलाई पर मेरा नाम टैटू कराया। डेविड ने भी विक्टोरिया के लिए ऐसा ही किया था।’

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!

जीराे फिगर पर क्या बोली थीं करीना?

बता दें कि फिल्म ‘टशन’ के लिए करीना कपूर ने अपना वजन काफी कम किया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, ‘ मुझे अपने आकार को लेकर गर्व है। ये लुक मुझे टशन के लिए चाहिए था लेकिन मैं खुद को पतला करने के लिए कभी भूखी नहीं रही। मैं नियमित रूप से योग करती हूं। किसी भी स्वस्थ लड़की की तरह खा रही हूं। मेरे लिए लिखा गया कि मैं सेट पर बेहोश हो गई थी क्योंकि मैं कमजोर हो गई थी। ये पूरी तरह बकवास है। कुछ भी लिख दिया जाता है। मैंने वजन नहीं घटाया है, मैंने बस अपनी बॉडी को टोन किया है, और वह भी एक रोल के लिए।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

Reported By

Subhash K Jha

First published on: Apr 25, 2025 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें