---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors की रिलीज डेट का ऐलान, Karan Johar ने कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी दिए हिंट

The Traitors Announcement Video Release: करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर सभी जरुरी जानकारी सामने आ गई हैं। ये शो कब और कहां स्ट्रीम होगा? शो में कंटेस्टेंट्स बनकर कौन-से सेलेब्स आने वाले है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 23, 2025 15:28
The Traitors Karan Johar
The Traitors Karan Johar

The Traitors Announcement Video: करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो को लेकर खास अपडेट आया है। जिस शो का फैंस पिछले साल से इंतजार कर रहे हैं, अब फाइनली उसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ‘द ट्रेटर्स’ का अनाउंसमेंट हो गया है। कुछ देर पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बता रहे हैं कि इस शो में कई सेलेब्स आने वाले हैं। ये एक ऐसा शो होगा जहां अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट आएंगे।

कब और कहां स्ट्रीम होगा ‘द ट्रेटर्स’?

जब दर्शक इन अचानक होने वाले धमाकों से उबरने की कोशिश करेंगे, तभी कोई किसी की पीठ पर खंजर घोंप देगा। इस शो में किसी का कोई भरोसा नहीं है। अगर भरोसा है तो सिर्फ इस बात का कि शो में हर कोई एक-दूसरे को धोखा देगा। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि ‘द ट्रेटर्स’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है? करण जौहर के इस वीडियो से क्लियर कर दिया गया है कि उनका शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

---विज्ञापन---

अनाउंसमेंट वीडियो में मिला कंटेस्टेंट्स के नामों का हिंट

साथ ही ‘द ट्रेटर्स’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। इस नई रियलिटी सीरीज की शुरुआत 12 जून से होने वाली है। यानी अगले महीने प्राइम पर बड़ा धमाका होगा। इस शो को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये ‘मिर्जापुर’, ‘पाताल लोक’ और ‘फर्जी’ की तरह ही सुपरहिट होने वाला है। आपको बता दें, करण जौहर ने अपने इस अनाउंसमेंट वीडियो में कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी हिंट दिए हैं। कई कंट्रोवर्शियल चेहरे शो का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Review: Dinesh Vijan लेकर आए टाइम लूप की नई कहानी, क्या हैं फिल्म की खूबियां और खामियां?

अपूर्वा मखीजा की एंट्री कंफर्म

रीबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा की एंट्री करण ने कंफर्म कर दी है। साथ ही उर्फी जावेद और राज कुंद्रा के नाम को लेकर भी हिंट मिला है। इसके अलावा कोई है जो अपने हंसने की वजह से जेल गया था, अब वो भी इस शो में नजर आएगा। करण जौहर ने हिंट देते हुए रिवील किया कि ‘जो सिर्फ अपने नाम से तेज हैं’ और ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से कोई उनके नए शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाला है। कुछ नाम तो एक दम क्लियर हो चुके हैं। हालांकि, कुछ हिंट अभी समझने में वक्त लगेगा।

First published on: May 23, 2025 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें