सोशल मीडिया ने फैंस और सेलेब्रिटीज के बीच की दूरी को पहले से कहीं ज्यादा कम कर दिया है। लेकिन जब किसी सेलेब्रिटी का गुप्त या प्राइवेट अकाउंट सामने आता है, तो ये रहस्य और भी रोमांचक हो जाता है। इन दिनों एक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ऑफिशियल वैडी’ जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं।
क्या है ‘ऑफिशियल वैडी’ का रहस्य?
इंस्टाग्राम पर ‘ऑफिशियल वैडी’ नाम का एक प्राइवेट अकाउंट सामने आया है, जिसके बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है। खास बात ये है कि इस अकाउंट पर कोई भी सार्वजनिक पोस्ट नहीं है, फिर भी इसे कई बड़े सेलेब्रिटीज फॉलो कर रहे हैं। इनमें बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर, सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी, बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ, सोशलाइट शालिनी पासी, महीप कपूर और वीर पहारिया जैसे नाम शामिल हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ये अकाउंट आम लोगों के लिए खुला नहीं है, जिस वजह से फैंस के बीच इसकी पहचान को लेकर भारी एक्साइटमेंट है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस अकाउंट के पीछे कौन है।
रणबीर कपूर हैं ‘ऑफिशियल वैडी’ के पीछे?
इस रहस्य की गुत्थी तब और उलझ गई जब ऑरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘ऑफिशियल वैडी’ को टैग करते हुए लिखा, ‘सच्चे दोस्त दूरी को अपने रिश्ते पर हावी नहीं होने देते, वे वहीं से शुरुआत करते हैं जहां उन्होंने छोड़ा था।’ इसके बाद ‘वार 2’ एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने इस अकाउंट को इंस्टाग्राम पर वेलकम किया और फिर शालिनी पासी ने तो ये तक कह दिया, ”आज ‘ऑफिशियल वैडी’ से मिली और मेरी स्किन पहले से ज्यादा ग्लो कर रही है!”
इन सब संकेतों के बीच कई फैंस का मानना है कि ये अकाउंट किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर का हो सकता है। दरअसल, रणबीर पहले ही एक इंटरव्यू में ये खुलासा कर चुके हैं कि उनके पास एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, लेकिन वो इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते। हाल ही में उन्होंने ये भी इशारा किया था कि वो जल्द ही सोशल मीडिया पर एंट्री कर सकते हैं। इस वजह से फैंस को लग रहा है कि ‘ऑफिशियल वैडी’ रणबीर का प्राइवेट अकाउंट हो सकता है।
PR स्टंट या ब्रांड प्रमोशन?
हालांकि, कुछ लोग इस सिद्धांत पर सवाल भी उठा रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये अकाउंट आलिया भट्ट या कपूर परिवार के किसी भी सदस्य को फॉलो नहीं कर रहा है, जो रणबीर कपूर के होने की संभावना को थोड़ा कमजोर करता है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी बड़े ब्रांड लॉन्च या मार्केटिंग कैंपेन का हिस्सा भी हो सकता है।
अभी तक बना हुआ है सस्पेंस
इस पूरे मामले में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे ये साबित हो सके कि ‘ऑफिशियल वैडी’ रणबीर कपूर का ही अकाउंट है। लेकिन एक बात तय है- ये मिस्ट्री अकाउंट इंटरनेट पर जमकर हलचल मचा रहा है। चाहे ये रणबीर कपूर की सोशल मीडिया एंट्री हो, कोई बड़ा पीआर स्टंट हो, या किसी नए ब्रांड की रणनीति, ‘ऑफिशियल वैडी’ के पीछे की सच्चाई जानने के लिए फैंस बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: सुरों के जादूगर हरिहरन के वो 10 यादगार गीत, जो आज भी चीर देते हैं दिल!