तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को संगीत सिवान और जयेश पटेल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ढेर सारे कलाकार नजर आने वाले हैं। सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी और दिनकर शर्मा जैसे एक्टर्स आपको डराने और गुदगुदाने आ रहे हैं। अब 1 मिनट 12 सेकंड का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
ओइजा बोर्ड से होंगे भूतों के दर्शन?
इस टीजर वीडियो में ओइजा बोर्ड की कहानी है, जो अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलती है। हालांकि, यहां आपको डर से ज्यादा हंसी आएगी, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाएगा। अब इस ओइजा बोर्ड के जरिए इस दुनिया से दूर जो एक और दुनिया है, उससे कॉन्टैक्ट किया जाएगा। इस गेम के कई रूल्स होते हैं और कुछ भी गलत हुआ तो बाहर गड़बड़ हो जाती है।
‘कपकपी’ के टीजर में कॉमेडी और ग्लैमर का तड़का
अब ‘कपकपी’ का टीजर देखकर लग रहा है कि इन लोगों के साथ कुछ तो गलत होने वाला है। अब हॉरर और कॉमेडी के साथ इस टीजर में ग्लैमर का तड़का भी दिखाई दे रहा है। साथ ही एक बार फिर दिव्येंदु भट्टाचार्य की एंट्री के बाद एक्शन भी दिख सकता है। वो हर बार की तरह इस फिल्म में भी विलेन बने हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में एक आइटम नंबर की झलक भी दिखाई दे रही है। साथ ही ऐसा लग रहा है, जैसे तुषार कपूर की बॉडी में आत्मा घुस गई है।
यह भी पढ़ें: Kiara Advani को मां बनने से पहले Sidharth Malhotra ने दिया प्यार भरा तोहफा, गिफ्ट की महंगी लग्जरी कार
कब रिलीज होगी ‘कपकपी’?
हालांकि, इस हॉरर फिल्म के टीजर में कुछ भी डरावना नहीं लगा। साथ ही कॉमेडी भी वही पुराने स्टाइल की नजर आ रही है। अब इसे देखकर तो दर्शक भी यही कहेंगे ‘आत्मा जी दर्शन दे दो ना’। आपको बता दें, ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शुरुआत एक खेल से होगी जो बाद में उनके साथ खेलेगा।