---विज्ञापन---

Kapil Sharma और Rajpal Yadav को मिली धमकी पर क्या बोली पुलिस? Sidhu Moose Wala का भी निकला कनेक्शन

Kapil Sharma Rajpal Yadav Death Threat: कपिल शर्मा और राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 23, 2025 14:07
Share :
Kapil Sharma Rajpal Yadav Death Threat
Kapil Sharma Rajpal Yadav Death Threat

Kapil Sharma Rajpal Yadav Death Threat: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और दिग्गज एक्टर राजपाल यादव को लेकर हाल ही में शॉकिंग खबर मिली है। इन दोनों को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर के बाहर आते ही फैंस चिंता में पड़ गए हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) का कत्ल हुआ है और सलमान खान (Salman Khan) लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में ये क्या चल रहा है? अब ये सोचकर ही फैंस टेंशन में आ गए हैं।

कथित तौर पर बिश्नोई गैंग से मिली कपिल शर्मा को धमकी

इसी बीच अब इस मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है। उन्होंने इस केस से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं और ये भी कंफर्म कर दिया है कि कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी की खबर झूठी नहीं है। पुलिस ने बताया है कि ‘टीम राजपाल यादव नाम पर एक ईमेल आया था पाकिस्तान से, पाकिस्तान का IP एड्रेस है। खुद को बिश्नोई गैंग बताते हैं। यहां राजपाल यादव को बताया गया है कि आप कपिल शर्मा को ये डेथ मैसेज दे दो कि हम आपकी हलचल पर ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की फोटो अटैच की गई हैं।’

---विज्ञापन---

बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला की फोटो ईमेल में अटैच 

पुलिस का कहना है, ‘पास्ट में जैसे उनकी हत्या भी हुई हैं, ऐसा ही उन्होंने डेथ मैसेज लिखकर उन्होंने ईमेल भेजा है। इसके बारे में टेक्निकल जानकारी जुटाने के लिए हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं। FIR दर्ज है। अभी फिलहाल जान से मारने की धमकी दी गई है, लेकिन हो सकता है आगे कुछ एस्टब्लिश हो जाए। राधिका राजपाल यादव का बयान दर्ज किया गया है, जिन्हें ये ईमेल मिला था, बाकी इन्वेस्टीगेशन चल रही है।’

कपिल के अलावा और किसे मिली धमकी?

अब बिश्नोई गैंग का नाम आने से मामले और भी गंभीर हो गया है। जिस तरह से बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई है, अब फैंस कपिल शर्मा को लेकर घबराए हुए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल और राजपाल यादव के अलावा रेमो डीसूजा (Remo D’Souza) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) को भी धमकी दी गई है। अब कोई इन्हें क्यों मारना चाहता है? अभी तक इसके कारण का खुलासा नहीं हुआ है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 23, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें