Kapil Sharma Rajpal Yadav Death Threat: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और दिग्गज एक्टर राजपाल यादव को लेकर हाल ही में शॉकिंग खबर मिली है। इन दोनों को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर के बाहर आते ही फैंस चिंता में पड़ गए हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) का कत्ल हुआ है और सलमान खान (Salman Khan) लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में ये क्या चल रहा है? अब ये सोचकर ही फैंस टेंशन में आ गए हैं।
कथित तौर पर बिश्नोई गैंग से मिली कपिल शर्मा को धमकी
इसी बीच अब इस मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है। उन्होंने इस केस से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं और ये भी कंफर्म कर दिया है कि कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी की खबर झूठी नहीं है। पुलिस ने बताया है कि ‘टीम राजपाल यादव नाम पर एक ईमेल आया था पाकिस्तान से, पाकिस्तान का IP एड्रेस है। खुद को बिश्नोई गैंग बताते हैं। यहां राजपाल यादव को बताया गया है कि आप कपिल शर्मा को ये डेथ मैसेज दे दो कि हम आपकी हलचल पर ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की फोटो अटैच की गई हैं।’
बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला की फोटो ईमेल में अटैच
पुलिस का कहना है, ‘पास्ट में जैसे उनकी हत्या भी हुई हैं, ऐसा ही उन्होंने डेथ मैसेज लिखकर उन्होंने ईमेल भेजा है। इसके बारे में टेक्निकल जानकारी जुटाने के लिए हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं। FIR दर्ज है। अभी फिलहाल जान से मारने की धमकी दी गई है, लेकिन हो सकता है आगे कुछ एस्टब्लिश हो जाए। राधिका राजपाल यादव का बयान दर्ज किया गया है, जिन्हें ये ईमेल मिला था, बाकी इन्वेस्टीगेशन चल रही है।’
#WATCH | Mumbai: On threat mail received by Actor Rajpal Yadav, Senior Police Inspector, Amboli Police Station Sadashiv Nikam says, “Team Rajpal Yadav received an email from Pakistan. The IP address is in Pakistan. They have introduced themselves as the members of Bishnoi gang.… pic.twitter.com/ZkFCz0iyut
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 23, 2025
कपिल के अलावा और किसे मिली धमकी?
अब बिश्नोई गैंग का नाम आने से मामले और भी गंभीर हो गया है। जिस तरह से बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई है, अब फैंस कपिल शर्मा को लेकर घबराए हुए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल और राजपाल यादव के अलावा रेमो डीसूजा (Remo D’Souza) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) को भी धमकी दी गई है। अब कोई इन्हें क्यों मारना चाहता है? अभी तक इसके कारण का खुलासा नहीं हुआ है।