Kantara: Chapter-1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन टिकट खिड़की पर इसकी पकड़ कम नहीं हुई है और ये लगातार कलेक्शन करने में लगी हुई है. इस बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि इस फिल्म का क्लाईमैक्स सीन शूट करना आसान नहीं था.
ऋषभ शेट्टी ने शेयर की फोटोज
ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ऋषभ शेट्टी ने अपने पैरों की फोटो शेयर की है. साथ ही लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है. ऋषभ ने चार फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके पैर सूजे हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके पैरों की हालत भी बेहद खराब लग रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऋषभ शेट्टी ने इसके कैप्शन में लिखा कि ये क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान की बात है.
ऋषभ ने लिखा ये कैप्शन
ऋषभ ने आगे लिखा कि सूजे हुए पैर, थका हुआ शरीर, लेकिन आज क्लाइमैक्स एक ऐसी चीज बन गई है, जिसे लाखों लोग देख रहे हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं. ये सब उस दिव्य शक्ति के आशीर्वाद की वजह से ही हो पाया है, जिस पर हम भरोसा करते हैं. हमारा साथ देने वाले सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया. अब ऋषभ के इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ की सक्सेस पार्टी
ऋषभ शेट्टी के पैरों की हालत देखने के बाद ये तो साफ है कि उनके लिए इस फिल्म के क्लाईमैक्स सीन को शूट करना आसान नहीं था. इस दौरान उनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके पहले भी ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के क्लाईमैक्स सीन पर बात की थी. दरअसल, दिल्ली में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सक्सेस पार्टी के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की थी.
पेन किलर लेकर की शूटिंग
इस दौरान उन्होंने कहा था कि फिल्म का क्लाईमैक्स सीन शूट करना आसान नहीं था. जब क्लाई शूट हो रहा था, तब पेन किलर लेकर पूरा सीन शूट किया. दिन-रात शूटिंग करनी थी और 10-15 दिन तक बेहद मुश्किल से शूट किया. इस दौरान मैंने पेन किलर लेकर काम किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं थोड़ा आराम करने के बाद फिर से शूट करने लगा था. हालांकि, इसका पूरा क्रेडिट टीम को जाता है.
यह भी पढ़ें- 70th Filmfare Awards 2025: Laapataa Ladies ने जीते 13 अवॉर्ड, 5 साल पहले इस फिल्म ने भी किया था ये कारनामा