साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ को सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म ने अपने बजट से 25 गुना ज्यादा कमाई करते हुए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 310 करोड़ और दुनियाभर में 408 करोड़ रुपये कमाए थे। साउथ से नॉर्थ तक इस फिल्म को काफी सराहा गया था। साथ ही साथ ‘कांतारा’ के प्रीक्वल की चर्चा शुरू हो गई थी। फैंस भी जानने के लिए बेकरार थे कि फिल्म का प्रीक्वल कब रिलीज होगा? अब मेकर्स ने बता दिया है कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मेकर्स ने जारी किया वीडियो
साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर ऐसी चर्चा थी कि इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। लेकिन मेकर्स की तरफ से वीडियो जारी करते हुए कंफर्म कर दिया गया है कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ की रिलीज को पोस्टपोन नहीं किया गया है। ये फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मुझे भी सपोर्ट की जरूरत..’ सिकंदर की गिरती कमाई के बीच सलमान खान ने क्यों कही ये बात?
फिल्म के लिए क्या हुई तैयारी?
बता दें कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस फिल्म में नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्टार्स को शामिल किया गया है। 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और तीन हजार लोगों को कास्ट किया गया है। इसके अलावा एक्शन कोरियोग्राफर के साथ फिल्म को सजाया गया है, जो इस साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
‘कंतारा’ इस ओटीटी पर मौजूद
साल 2022 में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा’ पैन इंडिया फिल्म थी जिसे कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो हिंदी भाषा में आप इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। प्राइम वीडियो पर ये अन्य भाषाओं के साथ मौजूद है। ‘कंतारा’ को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है।