---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kantara Chapter 1 BO Prediction: दशहरा का फायदा उठा पाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, तोड़ पाएगी ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड?

Kantara Chapter 1 BOX Office Prediction: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 2, 2025 12:27
Kantara Chapter 1, Kantara Chapter 1 BOX Office Prediction
Kantara Chapter 1 BOX Office Prediction: कांतारा चैप्टर 1 की कमाई.

Kantara Chapter 1 BOX Office Opening Day Prediction: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर थिएटर में दस्तक दी है. इसके विजुअल्स और वीएफएक्स के साथ ही क्लाइमैक्स की भी काफी तारीफ की जा रही है. लोगों को ऋषभ शेट्टी और फिल्म का भव्य सेट सभी को खूब भा रहा है. ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिर्फ कन्नड़ में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्माण सदियों पुरानी पृष्ठभूमि के सेट पर किया गया है. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में निर्देशन और एक्टिंग दोनों की ही कमान अकेले संभाली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जाह्नवी-वरुण की जोड़ी हिट या फ्लॉप? ऑडियंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘कांतारा’ ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

अब अगर ऋषभ शेट्टी की फिल्म के पहले पार्ट की बात की जाए, जिसे ‘कांतारा’ टाइटल के साथ रिलीज किया गया था तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और ये कन्नड़ सिनेमा के लिए ऐतिहासिक कमाई रही थी. इस फिल्म ने कन्नड़ भाषा में ₹162 करोड़, हिंदी में ₹84 करोड़ और तमिल, तेलुगु व मलयालम में ₹63 करोड़ की कमाई की थी और इसी के साथ ही ये भारत की हिट फिल्म रही थी. अब इसके प्रीक्वल को लेकर भी लोगों को और मेकर्स से भी काफी उम्मीदें है कि ये अच्छी खासी कमाई कर सकती है.

---विज्ञापन---

ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती है ‘कांतारा चैप्टर 1’

‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की हिंदी में 15-17 करोड़ हो सकती है. वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 30-35 करोड़ की कमाई कर सकती है. इतना ही नहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिल्म 40 करोड़ की कमाई कर सकती है. जबकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 12 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अकेले कन्नड़ में 7.50 करोड़ का बिजनेस किया.

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े करने वाले विजुअल्स से क्लाइमैक्स तक, 5 प्वॉइंट्स में समझें ‘कांतारा-1’ क्यों है 2025 की दमदार फिल्म?

क्या तोड़ पाएगी 2025 की बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड?

सबकी नजर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई पर है कि ये फिल्म 2025 की बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. इस साल की हिट मूवीज में ‘सैयारा’ (22 करोड़), ‘सिकंदर’ (26 करोड़) और ‘छावा’ (31 करोड़) जैसी फिल्में हैं. वहीं, पवन कल्याण की फिल्म OG ने 84 करोड़ और रजनीकांत की मूवी ने 65 करोड़ का बिजनेस किया था. ये दोनों ही फिल्में साल 2025 की बड़ी ओपनिंग हैं. ऐसे में देखना होगा कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म पहले दिन किसके रिकॉर्ड तोड़ पाती है और किसके नहीं.

यह भी पढ़ें: क्लाइमैक्स बना फिल्म की जान, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पब्लिक को कैसी लगी?

First published on: Oct 02, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.