Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 15: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार अभी भी जारी है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं अपकमिंग वीकेंड पर भी ये फिल्म और अच्छी कमाई कर सकती है. चलिए जानते हैं कांतारा चैप्टर 1 ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की. इसके साथ ही जानते हैं किन 5 साउथ मूवीज को ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने धूल चटाई है?
‘कांतारा चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 15वें दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की कमाई की है. ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म के आंकड़ों में अब गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 15 दिनों में 485.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ये ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 670 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की कमाई में 14वें दिन भारी गिरावट, 2 हफ्तों में फिल्म बनी 2025 की दूसरी बड़ी हिट
इन 5 फिल्मों को चटाई धूल
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई 5 बड़ी साउथ फिल्मों को धूल चटा दी है. इनमें रजनीकांत की ‘कुली’, पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’, कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोका चैप्टर 1: चंद्र’, मोहनलाल की ‘एल2 एम्पुरान’ और तेजा सज्जा की ‘मिराई’ शामिल है. ‘कुली’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 518 करोड़, ‘दे कॉल हिम ओजी’ का 293.65 करोड़, ‘लोका चैप्टर 1: चंद्र’ का 302.31 करोड़, ‘एल2 एम्पुरान’ का 266.81 करोड़ और ‘मिराई’ का 144.2 करोड़ है. इन आंकड़ों के हिसाब से ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन पांचों मूवीज से काफी आगे है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 पहली Kantara से कितनी आगे? जानें ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में कौन-कौन?
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी पहली ‘कांतारा’ को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ की जा रही है. बता दें ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है और इसके साथ ही ऋषभ ही फिल्म के डायरेक्टर हैं. ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम मुख्य भूमिका में हैं.