Kantara Chapter 1 BOX Office Collection Day 11: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अब इसकी रिलीज को 11 दिन का वक्त हो गया है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अब भी जलवा बरकरार है. भारत में इसकी कमाई 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. ऐसे में अब 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म ने रविवार को अच्छा खासा बिजनेस किया है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ये दूसरा वीकेंड रहा, जिसमें फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर लिया. दशहरा के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. इसने ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया और इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि इसने पहले रविवार को ओपनिंग डे से ज्यादा बिजनेस किया था. फिल्म ने चौथे दिन यानी कि पहले रविवार को 63 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2025 में ‘लापता लेडीज’ का जलवा, एक दो नहीं बल्कि 13 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड्स
ऐसे में अब 11वें दिन के लिहाज से फिल्म अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन यानी कि दूसरे रविवार को 39 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 437.65 करोड़ तक पहुंच गई है. हालांकि, फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. दूसरे वीकेंड की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 22.25 करोड़ और दसवें दिन यानी कि शनिवार को 39 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ें: ‘घर में भी सेफ नहीं हूं….’, संगीता बिजलानी ने मांगा गन का लाइसेंस, फार्महाउस में रोबरी से सहम गईं एक्ट्रेस
दिवाली पर होगी ‘थामा’ और ‘एक दीवाने…’ से टक्कर
गौरतलब है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज किया गया. इसके बाद अभी तक कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हुई है. वहीं, इसके साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को रिलीज किया गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती दिख रही है. फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. ऐसे में कोई बड़ी रिलीज ना होने का फायदा ऋषभ शेट्टी की मूवी को मिलता दिख रहे हैं लेकिन, आने वाले दिनों में दिवाली वीक है, जिसमें दो बड़ी फिल्में ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में उस समय ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. तब कमाई पर असर पड़ सकता है. देखना होगा कि दीवाली वीक में होने वाले क्लैश में बाजी कौन मारता है. क्योंकि दर्शकों के पास हॉरर, एक्शन और रोमांस तीनों जॉनर की फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: ‘खाना कम पड़ गया…’ सायरा बानो ने शेयर किया अपनी और दिलीप कुमार की शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा