बॉक्स ऑफिस पर फिल्में ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है? टिकट खिड़की पर कभी एक साथ कई फिल्में रिलीज होती हैं, तो कभी अलग-अलग डेट पर फिल्मों को रिलीज किया जाता है। आज 27 जून को काजोल की फिल्म ‘मां’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर पहले से आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ थी। आइए जानते हैं कि इन चारों फिल्मों की कमाई क्या है?
नई फिल्मों में कौन आगे?
Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, काजोल की फिल्म ‘मां’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अगर अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.37 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो काजोल की फिल्म से दोगुनी ज्यादा है। इसके अलावा अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए आज आठ दिन हो गए हैं।
धनुष की फिल्म ‘कुबेर’
आमिर की फिल्म ने 8वें दिन 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 2.11 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि इन सभी फिल्मों के ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 94.95 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़
कुल मिलाकर आमिर की फिल्म 100 करोड़ के बेहद करीब है और जल्दी ही ये इस आंकड़े को भी पार कर लेगी। इसके अलावा धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ अब तक 71.11 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। हालांकि, नई फिल्मों के आने से इनके कलेक्शन पर थोड़ा-बहुत असर जरूर हुआ है।
यह भी पढ़ें- Rudra Shakti का टीजर रिलीज, Vikrant Singh Rajpoot की फिल्म पर यूजर्स का कैसा रिएक्शन?