Ranya Rao First Statement: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट होने के बाद पहला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह दुबई से 7 सोने की छड़ें लेकर इंडिया आई थीं। इसके अलावा रान्या की जेल से एक तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व अधिकारियों को दिए गए बयान में एक्ट्रेस रान्या राव ने कबूल किया है कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें पाई गई थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर पूरी जानकारी भी अधिकारियों को दी है।
14 किलो सोने के साथ हुईं अरेस्ट
बता दें कि वरिष्ठ IPS अधिकारी की सौतेली बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार को सोने की तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.56 करोड़ रुपये के 14 किलो सोने के साथ अरेस्ट किया गया था। आज एक्ट्रेस की जेल से तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस ने जमानत के लिए दायर की याचिका
बता दें कि एक्ट्रेस रान्या राव ने अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की थी लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय की तरफ से शुक्रवार तक उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया गया है। इस मामले की सुनवाई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील ने तर्क दिया कि रान्या राव के आगे की हिरासत की जरूरत है जिससे पता चल सके कि वह प्रोटोकॉल को तोड़ने में कैसे सफल रहीं? साथ ही उन्होंने तस्करी के काम को कैसे अंजाम दिया?