Ranal Rao Arrested For Gold Smuggling: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) जैसी फिल्म में अपने अभिनय के लिए फेमस एक्ट्रेस रान्या को 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। ये सोना उनके कपड़ों में छिपाया हुआ था।
बेंगलुरु एयरपोर्ट से हुईं गिरफ्तार
रविवार रात को जब रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची, तब कस्टम अधिकारियों को उन पर शक हुआ और इसके बाद उन्होंने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वो दुबई से आ रही थीं और एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनके कपड़ों में सोने के बार्स छिपाए हुए पाए। रान्या पर ये आरोप है कि उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रान्या राव को दुबई से एक विमान से बेंगलुरु आते समय गिरफ्तार किया गया। वो हाल के दिनों में कई बार दुबई यात्रा कर चुकी थीं, जिसके कारण अधिकारियों को उन पर शक हुआ। जानकारी के मुताबिक, रान्या ने अपनी तस्करी की गतिविधियों को छिपाने के लिए सोने के बार्स को अपने कपड़ों में पहन लिया था।
हिरासत में ली गईं एक्ट्रेस रान्या
इस मामले की जांच में सामने आया कि रान्या ने अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक शक्ति का इस्तेमाल करने की कोशिश की। जब वो एयरपोर्ट पर उतरीं, तो उन्होंने दावा किया कि वो कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी हैं और अपनी छवि को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस को कॉल किया। इसके बाद अधिकारियों ने उनकी गतिविधियों को और गहराई से जांचना शुरू किया और उन्हें हिरासत में लिया।
इस घटना के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या रान्या ने अपने रिश्तेदारों, खासकर पुलिस विभाग से किसी तरह की मदद ली थी। जांच एजेंसियां ये भी खंगाल रही हैं कि क्या उनका कोई संबंध तस्करी के बड़े नेटवर्क से था, जो दुबई और भारत के बीच सोने की तस्करी करता था।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली रान्या राव के खिलाफ ये मामला अब एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों के अनुसार, वो अब कस्टडी में हैं और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ये पता चल सकता है कि रान्या अकेले तस्करी कर रही थीं या इसके पीछे एक बड़ा तस्करी नेटवर्क था, जो उन्हें मदद कर रहा था।
ये मामला केवल एक अभिनेत्री की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये सवाल भी खड़ा करता है कि भारत में ऐसे तस्करी नेटवर्क किस हद तक सक्रिय हैं और उन्हें कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किस तरह से समर्थन मिलता है। अधिकारियों का कहना है कि वो रान्या के सभी संबंधों की गहनता से जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दोषी इस नेटवर्क से बच न पाए।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee और Rajat Dalal में आई मारपीट की नौबत, दोनों के बीच गाली-गलौज, मचा बवाल