---विज्ञापन---

Kanguva Early Review: रिलीज से पहले ही ‘कल्ट क्लासिक’ घोषित, Suriya-Bobby Deol ने काटा गर्दा

Kanguva Movie Early Review: 'कंगवा' से थिएटर्स में धमाका करने को साउथ सुपरस्टार सूर्या एक दम तैयार हैं। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। चलिए जानते हैं फिल्म के रिव्यू के बारे में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 13, 2024 16:20
Share :
Kanguva Star Cast Fees.
Kanguva Star Cast Fees.

Kanguva Movie Early Review: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की मच अवेटेड फिल्म कंगवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है और इसकी रिलीज से पहले ही इंडस्ट्री में फिल्म को लेकर काफी बातें होने लगी हैं। खासकर फिल्म के पहले रिव्यू और परफॉर्मेंस को लेकर। अब तक सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव बज देखने को मिल रहा है। अभी तक फिल्म को लेकर आए रिव्यू के मुताबिक फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के बारे में ढेर सारी तारीफें की जा रही हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले एक अहम बात सामने आई है, वो है फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी की भूमिका को लेकर फैंस का निराश होना। चलिए आपको बताते हैं फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आए रिव्यू के बारे में।

रिलीज से पहले ही ‘कल्ट क्लासिक’ बनी फिल्म

फिल्म के बारे में बात करते हुए ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है और उनकी मानें तो ‘कंगुवा’ एक ‘क्लासिक’ हिट बन सकती है। उमैर संधू ने बताया कि ‘ये फिल्म भले ही पहले हाफ में थोड़ी धीमी गति से चलती है, लेकिन इसके बाद का सेकंड हाफ और क्लाइमैक्स जबरदस्त है। ये एक ऐसा अनुभव है जो आपको गर्व महसूस कराएगा कि एक तमिल फिल्म निर्माता ने इतने बड़े सपने को सच किया है।”

---विज्ञापन---

दिशा पाटनी के किरदार से निराशा

सूर्या की एक्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सुपरस्टार ने अपने रोल में पूरी जान डाल दी है और इस फिल्म में वो पूरी तरह से ‘शो स्टॉलर’ साबित हुए हैं। इसके अलावा बॉबी देओल के बारे में भी उमैर ने कहा कि वो भी स्कीन पर शानदार नजर आ रहे हैं और इस फिल्म में उनका अभिनय बेहतरीन रहा है। लेकिन दिशा पटानी की भूमिका से वो ज्यादा खुश नजर नहीं आए। उनका कहना था कि दिशा पटानी का किरदार सिर्फ सेक्स अपील के लिए ही फिल्म में लिया गया है। उनका किरदार शायद दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए।

एक ऐतिहासिक ड्रामा है फिल्म

फिल्म की कहानी और निर्देशन के बारे में उमैर ने बताया कि ये फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो दर्शकों को पुराने समय में ले जाकर एक शानदार सफर पर ले जाती है। इस फिल्म का निर्देशन सरुथाई शिवा ने किया है, जिनकी पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक बड़ी एक्शन ड्रामा के तौर पर सामने आ रही है। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ-साथ दिशा पाटनी, नट्टी, करुणास, कोवई सरला, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के संगीत को देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जो अपनी बेहतरीन संगीत रचनाओं के लिए फेमस हैं। ‘कंगुवा’ के गाने दर्शकों को और भी ज्यादा जोड़ने का काम करेंगी। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी प्रभावशाली है, जो फिल्म की ऐतिहासिक और एक्शन से भरपूर कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देता है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh पर ‘शक्तिमान’ का यू-टर्न, रणवीर ही बनेंगे Shaktimaan? Mukesh Khanna का हिंट

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Nov 13, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें