Kangana Ranaut-Singer Shubh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है, जो हाल ही में रिलीज भी हुई है।
वहीं, हाल ही में कंगना ने सिंगर शुभ की आलोचना करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सिंगर को खूब खरी-खरी सुनाई थी। वहीं, अब शुभ ने भी कंगना ने पोस्ट पर पलटवार करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan में Khans के लिए ये क्या बोल गए सनी देओल, Akshay Kumar के लिए भी कही ऐसी बात
सिंगर शुभ ने किया रिएक्ट
कंगना के बयान पर अब सिंगर शुभ ने रिएक्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि चाहे मैं कुछ भी करूं, लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके। मैं वहां परफॉर्म करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया है। टीम ने आप सभी के लिए परफॉर्म करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है। नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें।
Celebrating the cowardly killing of an old woman by those who she appointed as her saviours.
When you are trusted to protect but you take advantage of the trust and faith and use the same weapons to kill the ones were suppose to protect then it’s a shameful act of cowardice not… https://t.co/GMqGjPeJQu— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) October 31, 2023
कंगना ने कसा था तंज
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें देखा जा सकता है कि सिंगर शुभ ने पंजाब के नक्शे पर उनकी हत्या की तस्वीर और तारीख के साथ हुडी पहनकर लंदन में इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया। इस वीडियो पर तंज कसते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की हत्या का जश्न मनाना, जिन्हें उसने अपना रक्षक नियुक्त किया था।
Khalistani singer Shubh glorified Indira Gandhi's killers in London by wearing hoodie with pic and date of her assassination on the map of Punjab.
Earlier, when he posted distorted map of Bharat, Congress and the leftist ecosystem defended him tooth and nail. pic.twitter.com/phiufU5c9y
— BALA (@erbmjha) October 31, 2023
शुभम जी, शर्म करो- कंगना
जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी थी तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है। एक निहत्थी और अनजान बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर किसी को शर्म आनी चाहिए। एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है, शुभम जी, शर्म करो !!!