Kangana Ranaut Chandramukhi 2: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर (Chandramukhi 2 Trailer) रिलीज हुआ था, जिसको काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर में कगंना के ‘चंद्रमुखी’ ने सभी का दिल जीत लिया था। ऐसे में फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो पहले 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसको लेकर अब फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो फिल्म की रिलीज डेट में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।
वहीं, कंगना की फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव के पीछ एक बड़ी वजह गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को माना जा रहा है। इस समय ‘जवान’ का असर बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ (Gadar 2) और ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद SRK की Jawan इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर काटेगी बवाल, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
क्या Jawan की वजह से बढ़ी Chandramukhi 2 की रिलीज डेट?
सामने आ रही खबरों की माने तो कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Kangana Ranaut Chandramukhi 2) पहले 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, जो अब 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट में चेंजिंग को लेकर कंगना या फिल्म की टीम की और से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि कंगना की ‘चंद्रमुखी 2’ पर ‘जवान’ का असर ना पड़े इसलिए ये फैसला लिया गया है।
Rajnikanth की ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है ये Chandramukhi 2
बात दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) साल 2005 में रिलीज हुई रंजनीकात (Rajnikanth) की ‘चंद्रमुखी’ (Chandramukhi) का सीक्वल है। ‘चंद्रमुखी 2’ एक एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस बारे में बारे में कंगना का कहना है कि ‘वो पहली बात इस तरह की किसी फिल्म में ऐसा किरदार करने जा रही हैं, जिसके लिए वो काफी खुशी हैं’।