---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kangana Ranaut को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, किस कमेंट पर दर्ज हुआ था मानहानि का मुकदमा?

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है और अब मामले में फिर से ट्रायल शुरू होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 1, 2025 18:16
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut को तगड़ा झटका। image credit- instagram

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। अब कंगना रनौत को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। 2021 के मानहानि केस में कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द करने से साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद अब मामले का रुका ट्रायल फिर शुरू किया जाएगा। इस बीच आइए जान लेते हैं कि क्या था वो कमेंट और क्या है ये पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत का ये मामला साल 2020-21 के किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। किसान आंदोलन के समय पर कंगना रनौत ने बठिंडा की निवासी मोहिंदर कौर की एक फोटो को शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस का दावा था कि इस आंदोलन में महिलाओं के भाग लेने के लिए उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या था विवादित कमेंट?

कंगना ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि हा हा हा… ये वही दादी हैं, जो टाइम मैगजीन में सबसे प्रभावशाली भारतीय के तौर पर आई थीं… और यह 100 रुपये में उपलब्ध हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के इसी पोस्ट के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया था। साल 2021 में जनवरी में मोहिंदर कौर ने एक्ट्रेस के खिलाफ बठिंडा की स्थानीय अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया था।

---विज्ञापन---

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मोहिंदर कौर का आरोप था कि कंगना रनौत ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है और इस बयान से उन्हें ठेस पहुंची है। मोहिंदर कौर की इसी शिकायत के बाद कंगना रनौत ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था। कंगना का कहना था कि उनका स्टेटमेंट एक नॉर्मल कमेंट था। साथ ही इससे किसी की मानहानि का कोई इरादा नहीं था। अब कोर्ट ने इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कंगना की याचिका को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Roshni Walia कौन हैं? जो Son of Sardaar 2 में बनी Ajay Devgn की को-स्टार

First published on: Aug 01, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें