कंगना रनौत एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री होने के बाद अब बीजेपी सांसद भी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और कई बार उनके बयान विवादों में भी आ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वायरल वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जताई जिसमें कुछ युवा बेसिक सवालों का जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने युवाओं के दिमाग की तुलना टिड्डे से कर दी।
सवाल क्या था ?
एक वीडियो अप्रैल में इंस्टाग्राम अकाउंट Gen Z Pulse पर शेयर किया गया था। इसमें सड़क पर कुछ लड़कियों से पूछा गया कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं। उनके जवाब हैरान करने वाले थे। एक लड़की ने कहा कि वह नाम भूल गई है और राष्ट्रपति को “वो” कहकर पुरुष मान लिया। एक और लड़की ने राष्ट्रपति का नाम गड़बड़ करके “मुरुनाली” जैसा कुछ कहा जबकि सही नाम है द्रौपदी मुर्मू। एक और लड़की ने राम नाथ कोविंद का नाम लिया जो पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं। वहीं एक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया और उन्हें भारत का पहला राष्ट्रपति बताया जबकि वे पहले प्रधानमंत्री थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
“युद्ध नहीं मारेगा,लेकिन टिड्डों जैसे ब्रेन सेल्स की पीढ़ी जरूर मारेगी”
इस वीडियो को देखने के बाद कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “युद्ध नहीं मारेगा लेकिन टिड्डों जैसे ब्रेन सेल्स की पीढ़ी जरूर मारेगी।” इस तंज भरे कमेंट से उन्होंने युवा पीढ़ी के कमजोर सामान्य ज्ञान की ओर इशारा किया। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा और जागरूकता से जोड़ते हुए चिंता जताई। कंगना की इस बात पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। कुछ ने उनके बयान को सही माना जबकि कुछ ने उन्हें युवाओं का मजाक उड़ाने के लिए आलोचना की।
कंगना के आने वाले प्रोजेक्ट्स
इन सबके बीच कंगना एक और वजह से भी खबरों में हैं- उनका पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट। वैरायटी के मुताबिक, कंगना एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म Blessed Be the Evil में काम कर रही हैं। इस फिल्म को अनुराग रूद्र डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे Lions Movies प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन यानी सिल्वेस्टर स्टैलोन की बेटी भी होंगी। फिल्म की शूटिंग इस गर्मी न्यूयॉर्क में शुरू होगी।
यह फिल्म कंगना के लिए इंटरनेशनल फिल्मों की दुनिया में बड़ा मौका है। वह पहले से ही दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, और अब लोग देखना चाहते हैं कि वह हॉरर फिल्म में कैसी लगेंगी। चाहे वह सोशल मीडिया पर अपनी बात कहें या फिल्मों में कुछ नया करें, कंगना रनौत हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
ये भी पढ़ें-पति राज कौशल की बरसी क्यों नहीं मनातीं मंदिरा बेदी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा