---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kamini Kaushal के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई सेलेब्स, दिग्गज एक्ट्रेस को दी गई मौन विदाई

Kamini Kaushal Funeral: बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. आज शनिवार को कामिनी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें कोई भी स्टार नहीं पहुंचा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 15, 2025 17:13
Kamini Kaushal
Kamini Kaushal. image credit- instagram

Kamini Kaushal Funeral: बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब हमारे बीच नहीं रही हैं. आज शनिवार को एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया. हैरानी की बात ये रही कि एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा. कामिनी को आखिरी विदाई देने के लिए सिर्फ उनका परिवार और उनके पेट डॉग रहे.

परिवार और करीबी दोस्त

आज शनिवार को दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल पंचतत्व में विलीन हो गईं. अभिनेत्री के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया. कामिनी कौशल के अंतिम संस्कार में उनका परिवार और बस कुछ करीबी दोस्त ही नजर आए. इसके अलावा कामिनी के पेट डॉग्स भी उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे थे. सभी ने अभिनेत्री को मौन विदाई दी.

---विज्ञापन---

हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार

आज 15 नवंबर को कामिनी कौशल के अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं, तो माहौल बहुत इमोशनल हो गया. कामिनी के बेटे विदुर ने हिंदू रीति-रिवाजों से अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि आज सुबह कामिनी कौशल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था. इस दौरान उनके पेट डॉग्स भी थे. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.

नहीं पहुंचा कोई स्टार

सोशल मीडिया पर जितने भी वीडियो सामने आए हैं, उनमें सबसे हैरान करने वाला ये है कि कामिनी के अंतिम संस्कार में कोई भी बॉलीवुड सेलेब्स नहीं पहुंचा है, जो बहुत ही हैरान करने वाला है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर स्टार्स ने कामिनी के निधन पर शोक जाहिर किया है और इसको लेकर पोस्ट भी शेयर किया है, लेकिन कोई उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा.

---विज्ञापन---

सेलेब्स ने शेयर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर और अमिताभ बच्चन के अलावा बाकी स्टार्स ने भी एक्ट्रेस को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा अगर कामिनी की बात करें तो उन्होंने 98 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कहा है. कामिनी की फिल्मों की अगर बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म दी है और उनके काम को हमेशा लोगों ने सराहा है.

यह भी पढ़ें- ‘एक-एक करके सभी हमें छोड़कर…’, Kamini Kaushal के निधन के बाद Amitabh Bachchan ने क्या कहा?

First published on: Nov 15, 2025 05:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.