Kamaal Rashid Khan aka KRK arrested at Mumbai airport: केआरके उर्फ कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी जानकारी केआरके ने खुद एक्स यानी ट्विटर पर दी है।
केआरके ने एक्स पर दी जानकारी
केआरके ने अपने एक्स पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में केआरके ने लिखा कि मैं बीते एक साल से मुंबई में हूं और मैं अपनी सभी तारीखों पर कोर्ट भी जाता हूं। आज जब मैं नए साल के लिए दुबई के लिए जा रहा था, तो मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया। केआरके ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि साल 2016 के मामले में पुलिस के मुताबिक में वांछित हूं। सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हुई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कमाल राशिद खान ने डिलीट किया पोस्ट
केआरके ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि अगर किसी भी हालात में पुलिस स्टेशन या जेल में मैं मर जाऊं तो आपको ये पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है और आप सब जानते हो कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? हालांकि अब केआरके ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और उनके एक्स अकाउंट पर ये दिख नहीं रहा है।
बीते साल भी अरेस्ट हुए थे केआरके
इतना ही नहीं बल्कि केआर के को बीते साल भी अरेस्ट किया गया था। बता दें कि जब कमाल राशिद खान 30 अगस्त को दुबई से मुंबई पहुंचे थे, तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया। पुलिस के अनुसार, साल 2020 में केआरके को उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। साथ ही कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।