---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरी बेटी खुद के और दूसरों के लिए खतरा’, Netflix की एक्ट्रेस के खिलाफ पिता ने दर्ज कराई FIR

Kalpika Ganesh against files police complaint: 'मेरी बेटी ने दवा लेना बंद कर दिया है। इससे खुद को और दूसरों को खतरा हो सकता है।' यह आरोप लगाते हुए अभिनेत्री कल्पिका गणेश के पिता ने पुलिस में बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी दिमागी बीमारी से जूझ रही है। दो बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी है। जानें क्या बोली पुलिस!

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 1, 2025 16:25
Kalpika Ganesh
मशहूर एक्ट्रेस का हैदराबाद से हंगामा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। (Photo Credit- Instagram)

Kalpika Ganesh against files police complaint: नेटफ्लिक्स की मशहूर फिल्म हिट- द लास्ट केस की एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता ने बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कल्पिका को मेंटल डिस्आडॅर है। वह परिवार के लिए खतरा बन गई है, अक्सर घर पर उनके साथ झगड़ा करती है। पिता ने यह भी बताया कि कल्पिका पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है और उसे पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए मिली दवा को लेना भी कल्पिका ने बंद कर दिया है, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ रही है।

खुद के और दूसरों के लिए खतरा है बेटी

एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि मेंटल हेल्थ से जूझ रही बेटी को लेकर उन्हें उसके स्वास्थ्य की चिंता बनी रहती है। उसने दवा लेना बंद कर खुद के और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। गाच्ची बॉउली पुलिस ने भी आरोपों की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, पिता ने पुलिस को यह कहते हुए भी चौंका दिया कि उनकी बेटी दो बार सुसाइड अटैंप्ट कर चुकी है। उसे इलाज के लिए पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने वाली हैं ये 5 फिल्में, लिस्ट में 2 बॉलीवुड आइकॉनिक मूवीज भी शामिल

---विज्ञापन---

पब्लिक प्लेस में लड़ाई झगड़े कर रही

एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता का दावा है कि दिन प्रति खराब होती तबीयत के बीच एक्ट्रेस कपिला गणेश पब्लिक प्लेस में भी लोगों से लड़ाई झगड़े कर रही है। हाल ही में कल्पिका का अपना जन्मदिन मनाते समय हैदराबाद के एक पब के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया। उन्होंने कथित तौर पर अपना बिल चुकाने से इनकार कर दिया और मुफ्त केक को लेकर कर्मचारियों से बहस की, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। लगातार बिगड़ते जा रही तबीयत और बाहर के लोगों की बढ़ रही शिकायतों के चलते उन्हें पुलिस में जाना पड़ा।

गौरतलब है कि कल्पिका गणेश को राम चरण और जेनेलिया अभिनीत फिल्म ऑरेंज से प्रसिद्धि मिली। बाद में, उन्होंने हिट: द फर्स्ट केस, पड़ी पड़ी लेचे मनसु और यशोदा सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में टॉप 10 मूवीज में कौन-कौन? ‘आप जैसा कोई’ देखे

First published on: Aug 01, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें