Kalpika Ganesh against files police complaint: नेटफ्लिक्स की मशहूर फिल्म हिट- द लास्ट केस की एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता ने बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कल्पिका को मेंटल डिस्आडॅर है। वह परिवार के लिए खतरा बन गई है, अक्सर घर पर उनके साथ झगड़ा करती है। पिता ने यह भी बताया कि कल्पिका पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है और उसे पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए मिली दवा को लेना भी कल्पिका ने बंद कर दिया है, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ रही है।
#CyberabadPolice have registered a case against actress #KalpikaGanesh for allegedly creating a Nuisance at a pub in #Gachibowli , #Hyderabad .
A case is registered against actress #Kalpika Ganesh at Gachibowli police station, after a Complaint lodged by management of Prism… pic.twitter.com/QieHFpvona---विज्ञापन---— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 12, 2025
खुद के और दूसरों के लिए खतरा है बेटी
एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि मेंटल हेल्थ से जूझ रही बेटी को लेकर उन्हें उसके स्वास्थ्य की चिंता बनी रहती है। उसने दवा लेना बंद कर खुद के और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। गाच्ची बॉउली पुलिस ने भी आरोपों की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, पिता ने पुलिस को यह कहते हुए भी चौंका दिया कि उनकी बेटी दो बार सुसाइड अटैंप्ट कर चुकी है। उसे इलाज के लिए पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने वाली हैं ये 5 फिल्में, लिस्ट में 2 बॉलीवुड आइकॉनिक मूवीज भी शामिल
पब्लिक प्लेस में लड़ाई झगड़े कर रही
Actress Kalpika Ganesh, who had never been in a popular movie, screamed, hit staff, and refused to #pay at a restaurant after being denied a free cake.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) June 14, 2025
Staff still got her one even though it was not in the restaurant policy.
Things escalated quickly when she started making… pic.twitter.com/LyPvRfsLrd
एक्ट्रेस कपिला गणेश के पिता का दावा है कि दिन प्रति खराब होती तबीयत के बीच एक्ट्रेस कपिला गणेश पब्लिक प्लेस में भी लोगों से लड़ाई झगड़े कर रही है। हाल ही में कल्पिका का अपना जन्मदिन मनाते समय हैदराबाद के एक पब के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया। उन्होंने कथित तौर पर अपना बिल चुकाने से इनकार कर दिया और मुफ्त केक को लेकर कर्मचारियों से बहस की, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। लगातार बिगड़ते जा रही तबीयत और बाहर के लोगों की बढ़ रही शिकायतों के चलते उन्हें पुलिस में जाना पड़ा।
गौरतलब है कि कल्पिका गणेश को राम चरण और जेनेलिया अभिनीत फिल्म ऑरेंज से प्रसिद्धि मिली। बाद में, उन्होंने हिट: द फर्स्ट केस, पड़ी पड़ी लेचे मनसु और यशोदा सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया।
यह भी पढ़ें: Netflix Top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में टॉप 10 मूवीज में कौन-कौन? ‘आप जैसा कोई’ देखे