---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Maa को सेंसर से मिली हरी झंडी, बिना किसी कट के रिलीज होगी फिल्म, फिर CBFC की शर्त क्या?

काजोल की फिल्म 'मां' के रिलीज होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है। फिल्म का ट्रेलर भी कमाल का है, जो लोगों को बेहद पसंद भी आया है। इस बीच अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट भी मिल गया है। हालांकि, बोर्ड ने फिल्म की रिलीज से पहले कुछ शर्तें रखी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 25, 2025 15:02
Maa
CBFC ने Maa को दिया सर्टिफिकेट। image credit- instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन रहा है और हर कोई इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। इस बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया है और बिना किसी कट के फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दिया है। हालांकि, बोर्ड ने मेकर्स के सामने फिल्म को लेकर कुछ शर्तें भी रखी हैं। आइए जानते हैं कि CBFC ने क्या कहा है?

CBFC ने Maa को दिया सर्टिफिकेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) ने काजोल की आने वाली फिल्म ‘मां’ को बिना किसी कट के पास किया गै। काजोल की ये फिल्म एक हॉरर फिल्म है, लेकिन फिर भी बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है। हालांकि, सेंसर ने फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ शर्तें जरूर रखी हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म को मिली यू/ए 16+ रेटिंग

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो एक सूत्र का कहना है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की जांच टीम ने काजोल की फिल्म ‘मां’ का एक भी सीन कट नहीं किया है। इस फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जो परेशान कर सकते हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे यू/ए 16+ रेटिंग दी है। यू/ए 16+ रेटिंग का मतलब है कि इस फिल्म को18 साल से कम उम्र के लोग भी देख सकते हैं।

बोर्ड की शर्तें क्या?

इसके अलावा बोर्ड का कहना है कि फिल्म के डिस्क्लेमर का टाइम बढ़ाना होगा। इसके अलावा एंटी चाइल्ड एंड ह्यूमन सेक्रिफाइज के बारे में डिटेल्स जोड़नी होगी और फिल्म का टॉपिक भी हिंदी में लिखना होगा। इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘मांं’ को 27 जून को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद आया था।

बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश

इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट भी बढ़ी हुई है। बता दें कि जिस दिन फिल्म ‘मां’ रिलीज होगी उस दिन बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं। ऐसे में टिकट खिड़की पर महाक्लैश होगा। हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि इन फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई किस फिल्म की होती है?

यह भी पढ़ें- RJ Mahvash ने oops मोमेंट पर किया रिएक्ट, Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने सरेआम पूछा ये सवाल

First published on: Jun 25, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें