Kajol And Twinkle Talk Show: प्राइम वीडियो का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. शो की स्ट्रीमिंग हो चुकी है. इसका पहला एपिसोड बेहद ही खास रहा. इसमें आमिर खान और सलमान खान बतौर गेस्ट पहुंचे. दोनों स्टार्स ने अपनी लाइफ पर खुलकर बात की और तो और कुछ पुराने किस्से भी साझा किए. इसी दौरान काजोल ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे वह पहली बार मिलने के बाद उन्हें अंकल कहकर बुला रही थीं. उस समय उनकी उम्र 12 साल थी.
दरअसल, जब टॉक शो ‘टू मच…’ में पुराने यार मिले तो खूब मजाक मस्ती हुई. सभी कलाकारों ने इस शो में अपनी पुरानी यादें साझा की. इसमें कुछ कड़वी तो कुछ मीठे यादगार लम्हे भी रहे. इस दौरान सलमान ने बताया कि जब ट्विंकल स्टूडेंट थीं तब वह उनसे मिले थे. इस पर काजोल ने भी ‘भाईजान’ के साथ अपनी पहली मुलाकात का समय याद किया और बताया कि कैसे वह उनसे मिलने के बाद काफी एक्साइटेड थीं.
यह भी पढ़ें: Two Much with Kajol and Twinkle: ‘बच्चे, एक दिन मेरे होंगे…’, रिलेशनशिप पर बात बोले सलमान खान
काजोल ने सलमान को कहा था ‘अंकल’
शो में काजोल ने बताया कि जब वह 12 साल की थीं तो उस समय उनसे (सलमान) पहली बार मिली थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस समय ‘भाईजान’ को अंकल कहकर पुकार रही थीं. इस पर अभिनेता ने तुरंत हंसते हुए जवाब दिया कि काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के साथ उनका खास रिश्ता था. आपको बता दें कि काजोल और सलमान खान के बीच 8 साल का फासला है. एक्ट्रेस का जन्म 5 अगस्त, 1974 को हुआ था. इस लिहाज से वह अभी 51 साल की हैं. वहीं, एक्टर की बात की जाए तो उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को हुआ था और वह अभी 59 साल के हैं.
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान हीरोइन से ज्यादा क्लीवेज दिखाते हैं’, ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया ‘भाईजान’ का मजाक
ट्विंकल खन्ना का दावा- संगीता बिजलानी संग थे सलमान
इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने भी सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि उन्होंने एक्टर को संगीता बिजलानी के साथ बैठे हुए देखा था. अभिनेत्री ने कहा कि वह साइकिल चलाकर जा रही थीं तभी उन्होंने सलमान, संगीता के साथ बैठे देखा था. वह फनी किस्सा बताती हैं कि उस समय उन्हें देखते हुए साइकिल चलाते हुए जा रही थीं और आगे जाकर गड्ढे में गिर गई थीं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की थ्रिलर मूवी, सिनेमाघरों में फेल लेकिन OTT पर छाई; कहानी बदल देगी दोस्ती का मतलब