---विज्ञापन---

Kajal Aggarwal ने को-स्टार्स के लिए बनाई थी नो डेटिंग पॉलिसी, क्या थी इसकी वजह?

Kajal Aggarwal Love Life: काजल अग्रवाल ने शादी से पहले एक खास पॉलिसी बनाई थी जिसे वो बेहद सीरियस होकर फॉलो करती थीं। काजल अग्रवाल ने कभी अपने को-स्टार को डेट नहीं किया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 20, 2024 18:11
Share :
Kajal Aggarwal Love Life
Kajal Aggarwal Love Life

Kajal Aggarwal Love Life: पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इतनी खूबसूरत हैं कि किसी का भी दिल उन पर फिसल जाए। फैंस तो फैंस काजल अग्रवाल के को-स्टार्स भी उनके चार्म से बच जाएं ये इतना आसान नहीं है। उनकी कई एक्टर्स के साथ ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है। लेकिन कभी भी काजल ने अपने किसी भी को-स्टार को डेट नहीं किया। ये बात खुद एक्ट्रेस ने एक बार कबूल की थी।

को-एक्टर संग दायरा बनाकर रखती हैं काजल

काजल अग्रवाल ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने को-एक्टर के साथ एक दायरा बनाकर रखती हैं। काजल एक बाउंड्री सेट करके रखती हैं जिसे वो कभी क्रॉस नहीं होने देतीं। दरअसल, काजल के कुछ उसूल थे जिन्हें वो अपनी लव लाइफ में फॉलो करती थीं। काजल ने एक बार रिवील किया था कि वो अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स के साथ कोई भी पर्सनल रिलेशनशिप बनाने से बचती हैं। उनका रिश्ता को-स्टार्स के साथ प्रोफेशनल ही रहता है।

---विज्ञापन---

को-स्टार्स के साथ नहीं रखतीं दोस्ती

हालांकि, वो मानती हैं कि काम वाली जगह पर अट्रैक्शन हो सकता है और ये कोई बड़ी बात नहीं है, फिर भी वो जानबूझकर प्रोफेशनल बाउंड्री को पार करने से बचती हैं। काजल ने ये भी बताया था कि वो अपने को-स्टार्स के साथ दोस्ती तक नहीं करतीं। ज्यादा से ज्यादा अगर वो मुंबई में हैं तो वो उन्हें लंच के लिए इन्वाइट कर सकती हैं, लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं। शायद उनका को-स्टार्स को डेट न करने का कारण यही होगा कि वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहती होंगी।

यह भी पढ़ें: ‘कंगुवा’ के फ्लॉप होने के बाद क्या ठंडे बस्ते में जाएगी सूर्या की अगली फिल्म? संकट में फंसी फिल्म Karna

बिजी शेड्यूल के कारण टूट गया था रिश्ता

काजल ने अपनी पर्सनल लाइफ पर एक बड़ा खुलासा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री के बाहर उनके 2 मेजर रिलेशनशिप्स रहे थे। उनका एक रिश्ता तो इसलिए टूट गया था क्योंकि वो अपने बिजी शेड्यूल के कारण उसे समय नहीं दे पा रही थीं। एक बार तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही समस्याओं के कारण इमोशनल सीन देने में भी स्ट्रगल करना पड़ा था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 20, 2024 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें