Jyoti Singh-Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इन दिनों पवन और ज्योति की ही बातें हो रही हैं. एक तरफ जहां दोनों के बीच जुबानी-जंग चल रही है, तो दूसरी ओर ज्योति ने पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा. इतना सब होने के बाद भी ज्योति का पवन के लिए व्रत रखना जहां, कुछ लोगों को रास नहीं तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ज्योति सिंह ने शेयर किया वीडियो
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ज्योति सिंह सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो में ज्योति ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया है और लाल कलर की ही चूड़ियां पहनी हैं. इसके अलावा उनके हाथों में करवा चौथ की पूजा की थाली भी नजर आ रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति सिंह, चांद की पूजा कर रही हैं और खुद ही अपना व्रत खोल रही हैं.
ज्योति ने लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्योति ने इसके कैप्शन में लिखा है कि पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी लेकिन भगवान से बस यही दुआ है- मेरी जैसी अभागन कोई और ना बने. सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर अब यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोई ज्योति को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि ये क्या नया ड्रामा है.
ज्योति को लेने आई थी पुलिस
गौरतलब है कि बीते दिन भी ज्योति ने करवा चौथ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में ज्योति ने सभी को करवा चौथ की बधाई दी थी. इस बीच अब ज्योति ने नया वीडियो शेयर करके कंफर्म कर दिया कि उन्होंने भी पवन सिंह के लिए व्रत रखा था. इसके पहले पवन सिंह और ज्योति में जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी और जब ज्योति, पवन से मिलने के लिए गई थी, तो उन्हें पुलिस थाने ले जाने के लिए आई थी, जिसका वीडियो भी ज्योति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty से लेकर Raveena Tandon तक… बॉलीवुड हसीनाओं के ‘करवा चौथ’ लुक्स