मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर के घर से बेहद दुखद खबर आ रही है। जी हां, जस्टिन बीबर के नाना ब्रूस डेल का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया। इसकी जानकारी खुद जस्टिन ने फैंस के साथ शेयर की है और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। वहीं, खबर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर दुख जताया। आइए जानते हैं कि जस्टिन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
जस्टिन ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिंगर ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। साथ ही अपने नाना के संग फोटो शेयर की है। पोस्ट में जस्टिन ने ब्रूस डेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जस्टिन के नान ने रोटरी हॉस्पिस स्ट्रैटफ़ोर्ड पर्थ में 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सिंगर ने लिखा कैप्शन
जस्टिन ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पापा, मैं हमेशा आपके सारे पैसे ले लेता था। मुझे याद है कि आपने मुझे खास तौर पर बताया था कि नानी ने आपको हफ्ते के लिए 20 डॉलर दिए थे। मैं हमेशा आपको शुक्रवार की रात हॉकी गेम के दौरान स्नैक्स पर खर्च करने के लिए मनाता था। बिना मन के आप हमेशा मुझे पैसे देते थे।
लोगों ने जताया दुख
सिंगर ने अपने पोस्ट में आगे क्या लिखा इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जस्टिन की वाइफ हैली बीबर ने भी ब्रूस डेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ हू यूजर्स भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको प्यार और ढेर सारी ताकत भेज रहा हूं। इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने इस पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें- ‘शादी की दाल में…’, Rj Mahvash ने किसके लिए शेयर किया पोस्ट? यूजर्स ने कही ये बात