---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तलाक से बचने की कोशिश में जुटा कपल, जानें क्या है थेरेपी की खबर का सच

सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर पिछले काफी वक्त से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब अंदरूनी सूत्र ने दावा किया है कि कपल इन समस्याओं को सुलझाने के लिए थेरेपी ले रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 12, 2025 10:27
justin bieber and hailey bieber seek therapy amid divorce rumors according reports
Justin Bieber and Hailey Bieber File Photo

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पिछले काफी वक्त से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि जस्टिन और हैली बीबर की मैरिड लाइफ में कथित तौर पर खटास आ चुकी है। ये तक कहा गया कि कपल कथित तौर पर तलाक की तरफ अग्रसर है। इस बीच अंदरूनी सूत्रों ने कहा है कि अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई समस्याओं को सुलझाने के लिए जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने काउंसलिंग की मांग की है।

मैरिड लाइफ में दिक्कत क्यों?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंदरूनी सूत्रों ने रडार ऑनलाइन से बातचीत में बताया है कि जस्टिन बीबर और हैली बीबर की शादी में खटास आने की मूल वजह सिंगर की बचकानी हरकतें हैं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जस्टिन अपने पूर्व गुरु सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स से जुड़े सेक्स स्कैंडल के रिजल्ट से जूझ रहे हैं। बता दें कि कपल ने पिछले साल अगस्त में बेटे जैक ब्लूज का वेलकम किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के नए लुक ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, Ranveer के रिएक्शन ने खींचा ध्यान

कपल ले रहा है थेरेपी

रिपोर्ट के मुताबिक, रडार ऑनलाइन से एक सूत्र ने बताया है कि मैरिड लाइफ में आए संकट को खत्म करने के लिए जस्टिन बीबर और हैली बीबर बहुत सारी थेरेपी ले रहे हैं। ये वक्त उन दोनों के लिए मुश्किल से भरा है लेकिन हैली हार मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। बाहरी दुनिया का प्रेशर और बच्चे के आने के बाद नई जिम्मेदारियां.. कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दोनों अभी स्ट्रेस में हैं।

क्या नशे की लत से जूझ रहे सिंगर?

बता दें कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर चर्चा हुई थी कि सिंगर जस्टिन बीबर नशे की लत का शिकार बन चुके हैं। इन अफवाहों पर सिंगर ने रिएक्शन देते हुए सिंगर ने अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘ये बिल्कुल सच नहीं है।’ सूत्र का कहना है कि फिलहाल अपनी जिंदगी में आई उलझनों से निपटने के लिए कपल अग्रसर है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 12, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें