Netflix Actor Julian Ortega Passes Away: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर स्पैनिश सीरीज ‘एलीट’ के एक्टर जूलियन ओर्टेगा को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। एक्टर ने महज 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर के आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के फैंस उन्हें दुखी मन से भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खबरों की मानें को जूलियन ओर्टेगा का निधन 25 अगस्त को हुआ है। बताया गया कि वो स्पेन के बारबेट में जहोरा बीच का दौरा करते वक्त समंदर में गिर गए थे और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पहले कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे वो समंदर में गिर गए।
कोशिश के बावजूद नहीं बचे एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन के यूनियन डी एक्टोरेस वाई एक्ट्रिसेस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए एक्टर जूलियन ओर्टेगा के निधन की पुष्टि की। इस पोस्ट ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया। एक्टर की मौत की वजह पहले समंदर में डूबना बताई गई थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि जूलियन ओर्टेगा को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसकी वजह से वो अपना बैलेंस संभाल नहीं सके। एक्टर को समंदर से बाहर निकालने के बाद उन्हें कई मिनट तक जिंदा रखने की कोशिश की गई थी लेकिन वो बच नहीं सके। ओर्टेगा को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
Netflix Star Julián Ortega Collapses and Dies at 41 at Spain‘s Zahora Beach https://t.co/KndECNq7BT via @BreitbartNews
Was it another Kung Flu vax coronary episode?— Jack Alexander (@DirtyDeedJack) August 30, 2024
फैंस नम आंखों से दे रहे बधाई
उधर, जूलियन ओर्टेगा के निधन के बाद उनके फैंस उन्हें नम आंखों के साथ बधाई दे रहे हैं। वहीं एक्टर के को-स्टार और ‘द कंट्री साइड’ के साथी पाको कोलाडो ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जूलियन ओर्टेगा, द कंट्री साइड में आपके पिता का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। RIP जूलियन।’
Netflix Star Julian Ortega Collapses and Dies at 41 at Spain’s Zahora Beach https://t.co/GHplWPaQrQ
— 𝓒𝓸𝓷𝓼𝓮𝓻𝓿𝓪𝓽𝓲𝓿𝓮𝓓𝓲𝓿𝓪™ (@1776Diva) August 30, 2024
एलीट सीरीज से जीता था दिल
गौरतलब है कि एक्टर जूलियन ओर्टेगा ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘एलीट’ में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर का किरदार प्ले किया था। वो इस सीरीज के पहले पार्ट में नजर आए थे। वहीं साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘एलीट’ के अब तक 8 सीजन आ चुके हैं। इसका आखिरी एपिसोड इसी साल जुलाई में रिलीज किया गया था। सीरीज में उमर अयुसो, एरोन पाइपर, इत्जान एस्कैमिला, वेलेंटीना जेनेरे और मिगुएल बर्नार्डो जैसे कलाकार मौजूद हैं।