---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jiohotstar की Netflix और Prime Video से कितनी टक्कर? तीनों के प्लान में कितना अंतर

Jiohotstar, Netflix, Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। डिज्नी स्टार (Disney Star) ने ऑफिशियली जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मर्जर का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 14, 2025 12:51
Jiohotstar, Netflix, Prime Video
Jiohotstar, Netflix, Prime Video

Jiohotstar, Netflix, Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म की आज-कल बड़ी डिमांड है। बड़ी संख्या में लोग नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा, Zee5, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं। इस बीच अब डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। जी हां, डिज्नी स्टार (Disney Star) ने ऑफिशियली जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मर्जर की घोषणा कर दी है।

जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का मर्जर

इस बीच अब जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का नया नाम जियो स्टार (JioStar) रखा गया है और इसके ऐप का नाम जियोहॉटस्टार (JioHotstar) रखा गया है। अब इन दोनों के मर्जर से नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को बड़ी टक्कर मिली है। दरअसल, अगर इन तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्लान की बात करें तो तीनों में अंतर है। आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

Netflix Plan

सबसे पहले बात नेटफ्लिक्स की करें तो नेटफ्लिक्स एक महीने में चार तरह के प्लान देता है। जी हां, नेटफ्लिक्स के हर प्लान का प्राइज अलग है और इसमें सर्विस भी अलग-अलग है। जैसे- अगर आप नेटफ्लिक्स का एक महीने का 149 रुपये का प्लान लेते हैं, तो इसमें आपको फेयर वीडियो और साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में 480p का रेजोल्यूशन मिलता है। ये प्लान आप फोन और टेबलेट में सपोर्ट करता है और एक समय पर ये प्लान या तो फोन में चलेगा या फिर टेबलेट पर। इसी तरह से नेटफ्लिक्स के दूसरे प्लान भी हैं, जिनका प्राइज ज्यादा है और प्राइज के हिसाब से उनकी सर्विस भी ज्यादा है।

Netflix

Netflix

Prime Video Plan

वहीं, अगर प्राइम वीडियो को प्लान की बात करें तो प्राइम वीडियो का एक महीने का प्लान 299 रुपये का है। प्राइम का तीन महीने का प्लान 599 रुपये का है। वहीं, प्राइम वीडियो का 12 महीने का प्लान 1499 रुपये का है।

---विज्ञापन---
Prime Video

Prime Video

Jiohotstar

इसके अलावा अगर जियोहॉटस्टार के प्लान की बात करें तो जियोहॉटस्टार ने यूजर्स को मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान दिए हैं। इन प्लान की शुरुआत 299 रुपये से हो रही है। प्लेटफॉर्म यूजर्स को सुपर और प्रीमियम प्लान का ऑप्शन दे रहा है, जिसमें यूजर्स को 299 रुपये में 3 महीने के लिए और 899 में साल भर के लिए एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ऐड सपोर्टेड प्लान भी दिए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 149 रुपये है।

Jiohotstar

Jiohotstar

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia को ‘सुप्रीम’ झटका, चीफ जस्टिस ने ठुकराई यूट्यूबर की ये मांग

First published on: Feb 14, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें