Jio का 195 रुपये वाला डेटा प्लान
Jio का 195 रुपये वाला डेटा प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलेगा। साथ ही, इस प्लान के साथ JioHotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। खास बात ये है कि यह सब्सक्रिप्शन केवल मोबाइल प्लान के तहत मिलता है, जिससे यूजर्स क्रिकेट मैच, फिल्में और अन्य प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।
प्लान वैधता: 90 दिन
कुल डेटा: 15GB
Reliance Jio Introduces ₹195 Prepaid Recharge Plan With JioHotstar Subscription, Cricket Data Pack
– Bundles benefits are targeted towards ICC Men’s Champions Trophy viewers in India
– Complimentary ad-supported subscription to JioHotstar for 90 days#RelianceJio #JioHotstar… pic.twitter.com/0qJy6Pfjhv— Mukul Sharma (@stufflistings) February 24, 2025
ये प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम सही है, जिन्हें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी चाहिए।
Airtel का 160 रुपये वाला डेटा प्लान
Airtel का 160 रुपये वाला डेटा प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो कम बजट में JioHotstar का आनंद लेना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 5GB डेटा भी दिया जाता है। साथ ही, इस प्लान में Airtel यूजर्स को 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, यह प्लान Jio के मुकाबले सस्ता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी और डेटा कम है।
प्लान वैधता: 7 दिन
कुल डेटा: 5GB
Jio और Airtel: किसका प्लान है बेहतर?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर Jio और Airtel में से कौन सा प्लान बेहतर है। अगर आप 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो Jio का 195 रुपये वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा। इसमें आपको 90 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलता है, जबकि Airtel के 160 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 7 दिनों के लिए 5GB डेटा मिलता है।
इस हिसाब से Jio का प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होता है, क्योंकि इसमें 10GB अतिरिक्त डेटा और ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है, जबकि एयरटेल का प्लान सिर्फ 35 रुपये सस्ता है।
यह भी पढ़ें: Tanmay Bhatt X account Hacked: मेरी किसी पोस्ट को क्लिक मत करना? मशहूर कॉमेडियन ने ऐसा क्यों कहा?