Armaan Kritika Intimate Video Controversy: अरमान मलिक और कृतिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दो पत्नी रखने के लिए मशहूर हुए यूट्यूबर अरमान मलिक अपने इस वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में अरमान और कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 में घर में ही इंटिमेट होते नजर आ रहे हैं। ब्लैंकेट के अंदर क्या-क्या चल रहा है वो वीडियो में साफ दिख रहा है। अब शो में अश्लीलता देखकर लोग भड़क उठे हैं और ये मामला काफी गरमा चुका है।
शो के खिलाफ शिकायत दर्ज
अब इस वायरल क्लिप को देखने के बाद शिवसेना नेता और प्रवक्ता डॉ मनीषा कायंदे ने इस शो को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस रियलिटी शो में अश्लीलता परोसी जा रही है और इसकी वजह से बच्चों और युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में अब उन्होंने डिमांड की है कि शो को बंद कर दिया जाए। अब जब मामला हाथ से निकलने लगा तो जिओ सिनेमा ने चुप्पी तोड़ी है और इस केस को लेकर ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है।
Jio Cinema ने जारी किया बयान
अब जिओ सिनेमा के स्पोक्सपर्सन ने इस मामले पर ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘जिओ सिनेमा प्रोग्रामिंग के सभी स्टैंडर्ड्स और गाइडलाइन्स को स्ट्रिक्टली फॉलो करता है ताकि कंटेंट की क्वालिटी बनी रहे। बिग बॉस ओटीटी जो जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है उसमे ऐसा कोई कंटेंट नहीं है। जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसके साथ छेड़छाड़ हुई है और ये फेक है। हम जिओ सिनेमा की इंटिग्रिटी और हमारे दर्शकों के भरोसे को प्रोटेक्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये फेक वीडियो चिंता का विषय है।’
🚨 Official statement from JioCinema on viral intimate video of Armaan Malik & Kritika. They clarified the video clip is doctored, and they will take strict action against those responsible for creating such defamatory content.
---विज्ञापन---Official statement is “JioCinema adheres to strict…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 23, 2024
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम, ’16 एंड प्रेग्नेंट’ से मिला था स्टारडम
फेक है अरमान-कृतिका का इंटिमेट वीडियो?
जिओ सिनेमा ने अपने बयान में आगे कहा, ‘हमारी टीम इस क्लिप की उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि बिग बॉस और जिओ सिनेमा के खिलाफ डिफेम कंटेंट बनाने और फैलाने वाले पर एक्शन लिया जा सके।’ यानी अब जिओ सिनेमा ने साफ-साफ कह दिया है कि वो वीडियो जिसपर इतना बवाल हो रहा है वो झूठा है।