हिंदी सिनेमा के सितारों की बात करें, स्टार्स ने बेहद मेहनत करके खुद की अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस लिस्ट में एक्टर्स से लेकर हसीनाएं तक शामिल हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें उनकी काबिलियत के दम पर बचपन में ही फिल्म में काम करने का मौका मिल गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि ये हसीना कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
जया प्रदा का बर्थडे आज
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस जया प्रदा हैं। जया यानी ललिता रानी राव ने हिंदी सिनेमा को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। आज 3 अप्रैल को जया प्रदा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। एक बार जब जया स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म कर रही थी, तो उस दौरान उनके डांस को देखकर उन्हेंन फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
तेलुगु फिल्म ‘भूमि कोसम’
उस वक्त हुआ ये था कि जया के स्कूल फंक्शन में दर्शकों में एक फिल्म निर्देशक भी मौजूद थे। उन्होंने जया की परफॉर्मेंस देखी और उन्हें तेलुगु फिल्म ‘भूमि कोसम’ (1974) में तीन मिनट का एक डांस ऑफिर कर दिया। हालांकि, जब जया को ये ऑफर मिला, तो वो झिझक रही थी, लेकिन उस टाइम एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया और डांस करने के लिए कहा।
10 रुपये मिली थी फीस
परिवार की बात मानकर जया ने फिल्म में डांस के लिए हामी भर दी थी और इसके लिए उन्हें 10 रुपये बतौर फीस मिले थे। इसके बाद उनसे कई फिल्मों के लिए पेशकश की गई और उन्होंने ये ऑफर लिए और कमाल का काम किया। साल 1976 में बड़ी हिट के साथ वो एक स्टार बनकर दुनिया के सामने आईं।
फिल्म ‘अंतुलेनी कथा’
निर्देशक के. बालचंदर की ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘अंतुलेनी कथा’ (1976) ने उन्होंने बेहद कमाल का काम किया और वो पॉपुलर हो गई। इस फिल्म में उन्होंने अदावी रामुडू का किरदार अदा किया। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ये लोगों को खूब पसंद आई थी।
यह भी पढ़ें- ‘सिकंदर’ के गिरे शोज, हाइप के बाद भी कमाई करने में नाकाम… सलमान खान की फिल्म पर क्या है ट्रेड एक्सपर्ट की राय?