Jawan Exclusive: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर 475.78 करोड़ रुपये कमाई कर ली और अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है। साथ ही फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शव की बात का जाए तो फिल्म ग्लोबली 800 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसी बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) ने फिल्म ‘जवान 2’ (Jawan 2) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया।
दरअसल, ‘जवान’ के ब्लॉबस्टर होने के बाद फैंस इसके सीक्वल को लेकर बता कर रहे हैं। फैंस का SRK के फैंस का कहना है कि फिल्म का सीक्वल आना चाहिए, जिसको लेकर फिल्म निर्देशन एटली (Atlee) ने अपनी बात रखते हुए साथ इस पर काम करने से साफ मना कर दिया।
Jawan WW Box Office
HITS ₹750 cr after witnessing growth on Day 10 Saturday.
Next stop would be ₹800 cr club.
||#Jawan|#ShahRukhKhan|#Nayanthara|#Atlee||
Day 1 – ₹ 125.05 cr
Day 2 – ₹ 109.24 cr
Day 3 – ₹ 140.17 cr
Day 4 – ₹ 156.80 cr
Day 5 – ₹ 52.39 cr
Day 6 – ₹… pic.twitter.com/Efp9OPziDZ— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 17, 2023
यह भी पढ़ें: खूंखार लुक और चेहरे पर गुस्सा, इस दिन Ranbir Kapoor बड़े पर्दे पर उतरेंगे लेकर अपना ‘Animal’ अवतार
फिलहाल Jawan 2 पर काम नहीं करना चाहते Atlee Kumar
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान ‘जवान’ फिल्म का निर्देशन करने वाले एटली कुमार ने फिल्म के सीक्वल ‘जवान 2’ को लेकर बड़ी बात कही है। एटली ने कहा कि ‘फिलहाल अब वो किसी दसूरी फिल्म पर काम करेंगे। ‘जवान’ के सीक्वल के बारे में उन्होंने कुछ सोचा नहीं है और ये जल्द आने भी नहीं वाली है’। उन्होंने कहा कि ‘उनके पास ‘जवान 2’ बनाने की सभी योजनाएं हैं और प्लान है, लेकिन ये सब इतना जल्दी नहीं होगा और कुछ भी प्रोजेक्ट्स हैं , जिन पर काम करना है’।
Jawan 2 की आराम से बनाएंगे योजना
जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि ‘क्या वो ‘जवान 2′ पर काम करने वाले हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए एटली कहते हैं कि ‘किसने कहा कि मैं ‘जवान 2’ बना रहा हूं? क्या मैंने इस खबर की पुष्टि की है? मेरी हर कहानी का एक खुला अंत होता है। यहां तक कि ‘जवान’ का भी एक खुला अंत है। इसलिए हां, मैं ‘जवान 2’ बनाने की योजना बनाऊंगा, लेकिन वो मेरी अगली कहानी नहीं होगी’।