Ranbir Kapoor Animal Release Date: आखिरी बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) में नजर आने वाले बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी अपडटे सामने आई है। दरअसल, ये फिल्म 5 भाषाओं में हिंदी तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। हाल में फिल्म का एक धांसू पोस्टर जारी किया गया है, जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस काफी समय से उनकी इस फिल्म के पोस्ट और टीजर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। पोस्ट को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया और साथ ही बताया कि ये फिल्म (Animal Release Date) कब रिलीज होने वाली है।
RANBIR KAPOOR: ‘ANIMAL’ TEASER DROPS ON 28 SEPT… Team #Animal will unveil #AnimalTeaser on 28 Sept 2023 [#RanbirKapoor’s birthday]… Directed by #SandeepReddyVanga, the film arrives in *cinemas* on 1 Dec 2023.
Will release in #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Kannada and #Malayalam.… pic.twitter.com/DWoHzV5AIV
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2023
यह भी पढ़ें: Karan Johar ने आखिर क्यों लिया ट्विटर से संन्यास? बोले – लोग ‘मेरी मां और बच्चों को…’
इस दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी Animal
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए जानकारी दी कि ‘ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी’। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद रणबीर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) का टीजर भी रिलीज किया जाएगा। इससे पहले भी फिल्म का एक टीजर जारी हुआ था, जिसके साथ फिल्म अनाउंट की गई थी।
Animal में Ranbir Kapoor के अलावा ये स्टार्स आएंगे नजर
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे कई बड़े स्टार्स अपने दमदार अभिनय का जलाव बिखेरने वाले हैं। साथ ही ये पहली बार होगा जह बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।