Javed Jaffrey Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) को कौन नहीं जानता। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में अपने दमदार अभिनय का हुनर पेश किया है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अपने 38 साल के करियर में जावेद जाफरी ने करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाएं और उन किरदारों ने उनको पहचान दिलाई। इन किरदार में जावेद ने कॉमेडी से लेकर विलेन के अपने हर किरदार में अपने अभिनय ने जबरदस्त रंग भरा। उनके किरदारों और अभिनय को याद भी पसंद किया जाता है। जावेद जाफरी को ज्यादातर फैंस आज भी डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी'(Boogie Woogie) से जानते हैं।
यह शो साल 1996 में सोनी टीवी पर आया करता था, जो बच्चों का डांस सो हुआ करता था। इस शो को उस दौर में जावेद जाफरी उनके भाई नावेद जाफरी (Naved Jaffrey) और रवि बहल (Ravi Bahl) जज किया करते थे। उस दौर में इस शो का खूब पसंद किया जाता था। इस शो के अलावा जावेद ने एक जापानी गेम शो ‘ताकेशी केस्टल’ (Takeshi’s Castle) का भी फनी वॉइस ओवर किया करते थे, जिसको खूब पसंद किया जाता था।
करीयर था सफल लेकिन पिता संग रिश्ते नहीं
अपने जमाने में जावेद जाफरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहा करते थे। दरअसल, जावेद जाफरी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जगदीप (Jagdeep) के बेटे हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपने कॉमिक किरदारों से लोगों का गुदगुदाया है। आज भी लोग उनको अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ के ‘सूरमा भोपाली’ के नाम से जानते हैं।
बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया जब जगदीप को शराब और जुए की बुरी लत लग गई थी, जिसकी वजह से जावेद और जगदीप के रिश्तों में खटास आ गई और वो अपने पिता से नफरत करने लगे। हालांकि, काफी लंबे समय के इंतजार के बाद जगदीप ने इस आदतों से पीछा छुड़ा लिया है, जिसके बाद बाप और बेटे के संबंध एक बार फिर से ठीक हो गए और जगदीप के आखिरी समय तक जावेद उनके साथ रहे।
यह भी पढे़ं: Malaika Arora के सामने छलके Bonney Kapoor के आंसू, Arjun Kapoor बने वजह
Javed Jaffrey का हिट करियर
जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने ज्यादातर फिल्मों में साइड किरदार ही निभाए हैं, लेकिन उनके किरदारों को हमेशा फैंस का प्यार मिला। जावेद जाफरी ने ‘मेरी जंग’, ‘तहलका’, ‘धमाल’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘सिंह इज किंग’, और ‘टोटल धमाल’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। हालांकि,एक्टर ने फिल्म दुनिया से अलग राजनीति की दुनिया में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी। उन्होंने साल 2014 में लोकसभा चुनाव में आप पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था, जिसमें वे बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से लड़े थे, लेकिन एक्टर बुरी तरह से हार गए थे।