जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसु इन दिनों अपने ब्रेकअप रूमर्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि लम्बे समय की डेटिंग के बाद इन दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये दोनों एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। इसके बाद से ही खबरें हैं कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, अभी तक ये ब्रेकअप कंफर्म नहीं हुआ है। वहीं, अब इनके करीबी दोस्त ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसु के ब्रेकअप पर क्या बोले राजीव?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ फेम कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने अब इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन से जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसु के बारे में पूछा गया, तो राजीव ने भी बेहद ही डिप्लोमेटिक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने इस पर साफ-साफ तो कुछ भी नहीं कहा, लेकिन इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया। उन्होंने बताया कि जन्नत और मिस्टर फैसु एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और ये दोनों एक-दूसरे की बेहद इज्जत करते हैं।
नहीं की ब्रेअकप की पुष्टि
इन दोनों के ब्रेअकप या फिर उनके रिलेशनशिप में होने की तो पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजीव ने ये जरूर कन्फर्म कर दिया है कि ये दोनों फ्यूचर में साथ काम कर सकते हैं। राजीव ने ब्रेकअप के सवाल पर कहा, ‘मुझे नहीं पता है और मैंने किसी को पूछा नहीं था। दोनों ही प्यार और रिस्पेक्ट डिजर्व करते हैं। जन्नत बहुत प्यारी हैं, फैसु बहुत प्यारे हैं। मुझे लगता है बहुत सालों का रिलेशन है/ फ्रेंडशिप है दोनों की, लेकिन जो भी है, दोनों की तरफ लव और फ्रेंडशिप रहेगी।’
यह भी पढ़ें: अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, गिरफ्तारी से सुरक्षा चाहते हैं कॉमेडियन
क्या आगे जाकर साथ काम करेंगे जन्नत और फैसु?
उन्होंने आगे कहा, ‘दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मुझे यकीन है कि आगे जाकर काम भी करेंगे साथ में। दोनों बहुत ही अच्छे लोग हैं।’ अब राजीव ने ब्रेकअप पर तो साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन जन्नत जुबैर और मिस्टर फैसु के फ्यूचर में साथ काम करने की उम्मीद जरूर जताई है। आपको बता दें, राजीव इन दोनों के काफी पुराने दोस्त हैं। इन्हें पार्टियों में अकसर साथ देखा जाता है।