---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सारा अली खान की नकल करके इंटरनेट पर छाईं जेमी लीवर, मिमिक्री देख फैंस बोले- ये तो असली से भी बेहतर है! देखें वीडियो

जैमी लीवर ने अपने नए वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मिमिक्री कर फैंस को हँसी से लोटपोट कर दिया। वीडियो देखना न भूलें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 19:21

कॉमेडियन और एक्ट्रेस जैमी लीवर अपने मिमिक्री वीडियो से सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग हँसी रोक नहीं पा रहे हैं।

जैमी लीवर ने सारा अली खान की नकल उतारी

सोमवार को जैमी ने इंस्टाग्राम पर “1 मिनट ऑफ सारा अली खान” नाम का एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में उन्होंने लव आज कल 2 में सारा अली खान के कुछ मशहूर डायलॉग्स की मिमिक्री की, उनके जिम वाले अंदाज को कॉमिक अंदाज में दिखाया और स्काई फोर्स फिल्म का डांस स्टेप भी दोहराया। वीडियो शेयर करते हुए जैमी ने लिखा, “कुछ नया ट्राय किया। TAG an ANSHUL.”

---विज्ञापन---

वीडियो देखकर लोग हँसी से लोटपोट हो गए

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। किसी ने इसे रेडिट पर शेयर किया और फिर यह वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा, “इसे फिल्म में लो, मैं देखने जाऊंगा। ये बहुत ही मजेदार है।” दूसरे ने लिखा, “खराब एक्टिंग की मिमिक्री करना भी एक टैलेंट है।” एक और कमेंट आया, “बहुत बढ़िया नकल की है… हाहा,” वहीं किसी ने कहा, “इसे कहते हैं असली एक्टिंग।” किसी ने तो ये भी कह दिया, “हाहाहा… ओरिजिनल से भी बढ़िया किया है,” और एक कमेंट था, “तुमने सारा से भी बेहतर सारा किया!!”

लव आज कल 2 में सारा अली खान की एक्टिंग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। फिल्म के कुछ सीन वायरल हो गए थे और उन पर कई मीम्स बने थे। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था, “मुझे मोटा कहकर ट्रोल करो, टोपी पहनने पर ट्रोल करो, फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं एक्ट्रेस हूं, और जब एक्टिंग पर ट्रोल किया जाता है, तो बुरा लगता है।”

उन्होंने आगे बताया, “हमें शूटिंग के दौरान मॉनिटर देखने की इजाजत नहीं थी, तो मुझे नहीं पता था कि मैं स्क्रीन पर कैसी लग रही हूं। मैंने इस बारे में डायरेक्टर इम्तियाज अली से बात की है। सच कहूं तो मुझे खुद भी नहीं लगता कि मैं उस सीन में अच्छी लग रही थी। मुझे पता था कि मेरे किरदार को क्या महसूस करना है, और इम्तियाज सर ने वो फीलिंग मुझसे अच्छे से निकलवाई।”

जैमी और सारा के नए प्रोजेक्ट्स

जैमी लीवर, मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी हैं। उन्होंने किस किसको प्यार करूं, हाउसफुल 4, भूत पुलिस और हाल ही में आ ओक्काटी अदक्कू जैसी फिल्मों में काम किया है।

वहीं, सारा अली खान को हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म में देखा गया जिसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी थे। उनकी अगली फिल्म मेट्रो… इन डिनो है जो 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अली फजल नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें-‘क्रिमिनल जस्टिस’ Season 4 Teaser Out: सुरवीन चावला की मदद करते दिखेंगे माधव मिश्रा, इस दिन होगी रिलीज

First published on: Apr 29, 2025 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें