Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज, सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ ठगी मामले में दिल्ली के हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने खिलाफ याचिका दायर कर एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। जैकलीन का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इस मामले में जैकलीन का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है, साथ ही अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया। एक्ट्रेस का कहना है कि उनको सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया है और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।
सुकेश के साथ कोई रिलेशन नहीं
जैकलीन की इस याचिका में आगे कहा गया है कि याचिकाकर्ता सुकेश चन्द्रशेखर के दुर्भावनापूर्ण टारगेटेड हमले की एक निर्दोष पीड़ित है। जैकलीन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को सफेद करने में और उसकी मदद करने में उनकी कोई हिस्सेदारी थी। जैकलीन ने इस दावे को भी खारिज कर दिया है कि वह सुकेश के साथ रिलेशनशिप में है।
यह भी पढ़ें: Nazila ने Munawar Faruqui पर लगाए संगीन इल्जाम, Ayesha ही नहीं कई और लड़कियों के साथ रहा कॉमेडियन का रिश्ता
सुकेश ने जैकलीन को दिए गिफ्ट
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को पांच करोड़ 71 लाख रुपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे। सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था। इन गिफ्टों में 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की एक बिल्ली भी शामिल है। इसको लेकर पहले भी बहुत बवाल हुआ था।
सामने आई थीं तस्वीरें
बता दें कि इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम सुकेश के साथ उनकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के जुड़ा था। हालांकि, अभिनेत्री ने इस मामले में किसी भी तरह की भागीदारी से साफतौर से इनकार कर दिया था। वहीं, पूछताछ में सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को बताया था कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।