---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विलेन बन किया डेब्यू, फिर कॉमेडी से जीता दिल; 62 की उम्र में आज भी हैं डांसिंग मास्टर; पहचाना कौन?

बॉलीवुड के एक सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत विलेन बन की थी और आज इनकी पहचान कॉमेडियन के रूप में होती है. पॉजिटिव और नेगेटिव किरदारों में छाने वाले ये सितार डांसिंग में भी माहिर हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 3, 2025 12:50
Jaaved Jaaferi Birthday
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने नेगेटिव किरदार से की शुरुआत

फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू से ही इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने स्क्रीन पर नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव तक के किरदार निभाकर ऑडियंस को दीवाना बनाया है. आज हम एक ऐसे बॉलीवुड सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने विलेन बनकर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वो कॉमेडियन बनकर हिट हुए. इसके साथ ही आज 62 साल की उम्र में भी ये सितारा अपने डांस से अच्छे-अच्छे डांसर्स को धूल चटा देता है. हम बात कर रहे हैं जावेद जाफरी की. कल यानी 3 दिसंबर को जावेद जाफरी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए आपको भी उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

विलेन बन की शुरुआत

जावेद जाफरी के पिता जगदीप बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन रहे हैं. ‘शोले’ जैसी हिट फिल्म में अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को जगदीप ने दीवाना बना दिया था. वहीं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जावेद जाफरी ने भी अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को खूब हंसाया है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद जाफरी ने अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी. साल 1985 में आई ‘मेरी जंग’ फिल्म से जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्टर ने विलेन का किरदार निभाया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 17 साल बाद थिएटर में रिलीज होगी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म, 3 घंटे 32 मिनट में मिलेगा एक्शन-सस्पेंस का डोज

कॉमेडी से जीता दिल

‘मेरी जंग’ से विलेन बनकर बॉलीवुड में एंट्री करने वाले जावेद जाफरी कॉमेडी और डांसिंग में भी मास्टर हैं. साल 2005 में आई ‘सलाम नमस्ते’ में उन्होंने इतनी बेहतरीन कॉमेडी की थी कि उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का आईफा अवॉर्ड मिला था. इसके बाद जावेद जाफरी जिस भी फिल्म में नजर आए उनकी कॉमेडी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. साल 2007 में आई ‘धमाल’ फिल्म में जावेद जाफरी ने ‘मानव’ का किरदार निभाया था जो आज भी सबका फेवरेट है. इस किरदार ने ऑडियंस को खूब हंसाया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सराया से सिपारा तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने 2025 में अपने बच्चों के रखे यूनिक नाम

डांसिंग में हैं सबके मास्टर

नेगेटिव और पॉजिटिव रोल के साथ-साथ जावेद जाफरी डांसिंग के भी मास्टर हैं. वो ‘बूगी-वूगी’ जैसे डांसिंग शो का भी होस्ट कर चुके हैं. वहीं आज भी उनके डांस के आगे कईं बड़े-बड़े सितारे फेल हैं. हाल ही में ‘दे दे प्यार दे 2’ में उन्होंने 62 साल की उम्र में ऐसा डांस किया कि सभी देखते रह गए. उनके इस डांस के सामने न्यू एक्टर्स भी फेल साबित होते दिखे. वहीं ‘दे दे प्यार दे 2’ में जावेद जाफरी के साथ उनके बेटे मीजान जाफरी ने भी अपने डांस से ऑडियंस का दिल जीता.

First published on: Dec 03, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.