---विज्ञापन---

कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर के इस आलीशान होटल में होगी Ira Khan की शादी, एक-एक तस्वीर से नहीं हटेगी नजर

Ira Khan Udaipur Wedding Venue Photos: कोर्ट मैरिज के बाद आइरा खान की शादी ताज अरावली रिजॉट एंड स्पा होटल में सात फेरे लेंगे। तो चलिए आपको इस होटल की शानदार फोटोज दिखाते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 4, 2024 13:35
Share :
Ira Khan Udaipur Wedding Venue
image credit: instagram

Ira Khan Udaipur Wedding Venue Photos: आमिर खान की लाडली आइरा खान आखिर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। बीते दिन उन्होंने बहुत ही सादे तरीके से अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रजिस्टर कराई है। इस खास मौके पर जहां सभी दूल्हे खूब तैयार होकर आते हैं, वहीं नुपुर बनियान और शॉर्ट्स में ही अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच गए। पहले दोनों ने शादी रजिस्टर की, इसके बाद रिसेप्शन को खूब एंजॉय किया। इस पार्टी का हिस्सा नीता और मुकेश अंबानी भी बने थे। अब कोर्ट मैरिज के बाद आइरा खान की शादी ताज अरावली रिजॉट एंड स्पा होटल में सात फेरे लेंगे। तो चलिए आपको इस होटल की शानदार फोटोज दिखाते हैं।

हर कमरे से शानदार व्यू

---विज्ञापन---

उदयपुर के ताज अरावली रिजॉट एंड स्पा होटल में आइरा खान रीति रिवाज के साथ शादी करने जा रही हैं। इस आलीशान प्रॉपर्टी की बात करें तो इसमें 10 तरह के कमरे हैं, जिसमें फ्री वाईफाई, पूल व्यू, फ्री पार्किंग, रेस्त्रां, सस्पा, मसाज और बार भी है। इस होटल में डीलक्स कमरे हैं, जिसकी कीमत 25 हजार से 28 हजार रुपये है। इस कमरे से बालकनी का शानदार व्यू मिलता है।

taj aravali resort and spa

photo credit: taj aravali resort and spa

 

---विज्ञापन---
taj aravali resort and spa

photo credit: taj aravali resort and spa

यह भी पढ़ें: एक्टिंग को सबसे खराब पेशा मानती हैं Gauri, पत्नी की शर्तों पर जीते हैं Shahrukh Khan

शानदार राजस्थानी फूड

इसके अलावा इस होटल में लग्जरी टेंट पैनापरोमा रूम भी है, जिसकी कीमत करीब 33 हजार से 38 हजार रुपये तक है। इस होटल के अंदर फैमिली डाइनिंग एरिया भी है, जिसके बैकग्राउंड को राजस्थानी अंदाज में सजाया गया है। कमरे से बाहर की तरफ बोनफायर का भी एरिया है, जहां म्यूजिक भी सुना जा सकता है। खाने की बात करें तो यहा पर राजस्थानी थाली सर्व की जाती है, जिसमें दाल-बाटी चूरमा समेत कई सारी डिशेज शामिल होती हैं।

taj aravali resort and spa

image credit: taj aravali resort and spa

 

taj aravali resort and spa

image credit: taj aravali resort and spa

इससे पहले राजस्थान इन सेलेब्स की शादी का बना गवाह

बता दें कि पिछले काफी समय से उदयपुर सेलेब्स के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है। इससे पहले यहां रवीना टंडन, श्रिया सरन, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, नील नितिन मुकेश, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और भी कई सेलेब्स शादी रचा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 04, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें